आपका मतदान लोकतंत्र की जान, पहचानें वोट की ताकत-जिला निर्वाचन अधिकारी

Kharkhoda News
आपका मतदान लोकतंत्र की जान, पहचानें वोट की ताकत-जिला निर्वाचन अधिकारी

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन (Election) कार्यालय द्वारा जिला की सभी छ: विधानसभाओं के उन गांवों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में सबसे कम मतदान हुआ था। इसी कड़ी में खरखौदा विधानसभा के गांव आनंदपुर-झरोठ तथा रोहट में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कायक्रमों में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए ग्रामवासियों को नई वोट बनवाने तथा भविष्य में होने वाले चुनावों में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। Kharkhoda News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आपका मतदान लोकतंत्र की जान है। अपनी वोट की ताकत हर मतदाता को पहचाननी चाहिए। प्रजातंत्र में मतदान का अत्यधिक महत्व है। सरकार का चयन मतदाता ही करते हैं, जिसके लिए मतदान आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा किए गए सघर्षों के कारण ही हमें यह अधिकार प्राप्त हुआ था इसलिए हमें इस अधिकार का जरूर प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी इच्छा का उम्मीदवार या सरकार चुनने के लिए वोट ही सबसे बड़ा अधिकार है इसलिए सभी मतदाता मतदान के दिन शत प्रतिशत वोट डालकर अपनी पंसद के उम्मीदवार को चुने ताकि वो आगे चलकर आपके विकास के लिए कार्य कर सके। Kharkhoda News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ऐसे सभी युवा जिनकी आयु एक जनवरी 2024 को पूरी हो जाएगी वे तुरंत अपनी नई वोट के लिए आवेदन करें ताकि वे भी लोकतंत्र की मजबूती में अपनी अहम भूमिका निभा सके। उन्होंने कहा कि गांव के लोग अपनी बेटियों की वोट बनवाने में दिलचस्पी कम रखते हैं क्योंकि उनका मानना है कि बेटियों की शादी हो जाएगी और वे दूसरे घर चली जाएगी तो इस बारे में उनको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है जब हमारी बेटियों की शादी हो जाएगी तो वे अपनी ससुराल जाकर अपनी वोट को वहां स्थानांतरित करवाने के लिए आवेदन कर सकती है। निर्वाचन आयोग द्वारा एक सप्ताह के अंदर उनकी वोट स्थानांतरित कर दी जाएगी। इसलिए सभी परिजन 18 साल की होते ही अपनी बेटियों की वोट जरूर बनवाएं ताकि वे भी इस अधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने गांव आनंदपुर झरोठ में सबसे ज्यादा बार मतदान करने वाली महिलाओं और पुरूषों को मिठाई खिलाई और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उन्हें सम्मानित किया और उपस्थित मतदाताओं को कहा कि हमें इन महिलाओं और पुरूषों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि हमारे संविधान ने हमें जो अधिकार दिया है हमें उसका प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने लोगों से कहा कि वे सभी आज उन्हें आश्वस्त करें कि आने वाले मतदान में बढ़ चढक़र भाग लेंगे और शत प्रतिशत मतदान करेंगे। Kharkhoda News

इस दौरान एसडीएम डॉ० अनमोल ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी जिम्मेदारी व भागीदारी निभाएं और जिन लोगों ने अपना वोट नहीं बनवाया है वो आज ही अपना वोट बनवाने के लिए आवेदन करें। उन्होंन कहा कि हर मत का विशेष महत्व है। किसी भी मतदाता को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसके मतदान न करने से कोई फर्क नहीं पडने वाला। एक-एक मत को जोडक़र ही संख्या हजारों में पहुंचती है। लोकतंत्र में मतदान, मतदाता को उसकी पसंद की सरकार व प्रत्याशी चुनने का अवसर प्रदान करता है। यह प्रजातंत्र की विशेषता है। Kharkhoda News

निर्वाचन तहसीलदार सरला कौशिक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी वह फार्म नंबर 6 भरकर संबंधित बीएलओ या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवा सकता है। इसे अलावा एनआरआई मतदाता वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6ए, आधार से वोट कार्ड को लिंक करने के लिए फार्म 6बी, मतदाता द्वारा अपनी वोट कटवाने हेतु फार्म नंबर 7 तथा बनी हुई वोट में शुद्धि हेतु फार्म नंबर 8 भर कर जमा करवा सकते हैं। ये सभी कार्य व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाईल के माध्यम से ऑनलाइन भी कर सकता है।

जिसके लिए voters.eci.gov.in पोर्टल या वोटर हेल्प लाईन मोबाइल एप का भी इस्तेमाल करना होगा। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर 23 को एकीकृत ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा और 21 और 22 अक्टूबर व 4 और 5 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे और लोगों के दावे व आपत्ति प्राप्त करेंगे। Kharkhoda News

इस मौके पर बीडीपीओ दीपिका शर्मा, तहसीलदार जीवेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, खरखौदा ब्लॉक समिति के चेयरमैन सितेन्द्र दहिया, आनंदपुर के सरपंच प्रह्लाद, झरोठ के सरपंच पति रामसिंह, रोहट के सरपंच संदीप दहिया तथा उनके भाई सतीश रोहट, निर्वाचन कानूनगो पूजा, सहायक वेदपाल, झरोठ स्कूल के पीटीआई एवं मंच संचालक राजेश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने सुनी लोगों की समस्याएं

मतदान जागरूकता कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। इस दौरान विभिन्न लोगों ने उपायुक्त को शिकायत दी कि उनकी जमीनों की पेमाईश नहीं करवाई जा रही जबकि उनके द्वारा बार-बार इसको लेकर अप्लीकेशन दी जा चुकी है। इसपर उपायुक्त ने मौके पर ही तहसीलदार को निर्देश दिए कि इन लोगों की जमीनों की अगले 10 दिन में पेमाईश करवाना सुनिश्चित करें।

इसके अलावा गांवों की महिलाओं ने उपायुक्त के सामने पेंशन, राशन कार्ड तथा परिवार पहचान पत्र हुई त्रुटि को ठीक करवाने की मांग रखी, जिसपर उपायुक्त ने एसडीएम को निर्देश दिए कि इन गांवों में कैंप आयोजित करवाकर मौके पर ही इन समस्याओं को दूर करवाएं। इसके साथ ही लोगों ने पीने के पानी, गलियों के निर्माण, साफ-सफाई, गन्दे पानी की निकासी व अन्य मूलभुुत सुविधाओं को पूरा करवाने की मांग उपायुक्त के समक्ष रखी, जिनको पूरी करवाने के लिए उपायुक्त ने बीडीपीओ को निर्देश दिए। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– 3rd Grade Teacher Transfer: ग्रेड थर्ड टीचर्स को झटका : नई पॉलिसी से होंगे ट्रांसफर!