कर्नाटक : येदियुरप्पा को दक्षिण बेंगलुरु सीट से भाजपा की जीत का भरोसा

Yeddyurappa trusts BJP's win over South Bengaluru seat

बेंगलुरु (एजेंसी)। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने दक्षिण बेंगलुरु लोकसभा सीट से पार्टी की जीत का भरोसा जताया है। भाजपा ने दक्षिण बेंगलुरु सीट से तेजस्वी सूर्या को टिकट दिया है। उनसे पहले इस सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवगंत भाजपा नेता अनंत कुमार चुनाव लड़ते थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवगंत अनंतकुमार कुमार की पत्नी तेजस्वनी अनंतकुमार को टिकट नहीं देकर इस सीट पर नए चेहरे को उतारने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता अन्य मुद्दों को पीछे छोड़ते हुए तेजस्वी के पीछे खड़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वर्गिय अनंतकुमार की पत्नी ने भी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का सम्मान करते हुए पार्टी के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने और पार्टी के लिए कार्य करने की बात कही है।

2014 के चुनाव में अपनी सीट बचाने में नाकाम रहे थे

गौरतलब है कि बेंगलुरु लोकसभा सीट से भाजपा के दिवगंत नेता अनंतकुमार ने लगातार छह बार चुनाव जीता है। उनके निधन के बाद पार्टी की केंद्रीय समीति ने नए चेहरे पर दांव लगाया है। हालांकि प्रदेश नेताओं ने इस सीट से तेजस्वनी अनंतकुमार को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव दिया था। इसके अलावा पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश कट्टी ने प्रदेश अध्यक्ष येदियुरप्पा से मुलाकात कर अपने भाई और पूर्व सांसद रमेश कट्टी को चिक्कोडी लोकसभा सीट से टिकट देने की अपील की है। श्री रमेश 2009 के चुनाव में चिक्कोडी सीट से जीते थे लेकिन 2014 के चुनाव में अपनी सीट बचाने में नाकाम रहे थे।

 

 

 

indi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।