Tea Leaves Hair Water: अब कंडीशनर नहीं, चाय पत्ती के इस्तेमाल से करें बालों को शाइनी और सुंदर, जाने तरीका

Tea Leaves Hair Water
Tea Leaves Hair Water अब कंडीशनर नहीं, चाय पत्ती के इस्तेमाल से करें बालों को शाइनी और सुंदर, जाने तरीका

Tea Leaves Hair Water: आजकल ज्यादातर लो बालों की समस्या से काफी परेशान है महिला हो या पुरुष हर कोई बालों के असमय सफेद होने से (hair care tips) और बालों के झड़ने से काफी परेशान है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब आपके शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो जाती है तो आपके बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं। Tea Leaves

उम्र में ही बालों का सफेद होना एक बड़ी समस्या है। अगर किसी के बाल असमय से सफेद हो जाए तो यह टेंशन ही बन जाती है। आप अपने बालों को खूबसूरत और मजबूत बनाने के लिए मार्केट में बिक रहे काफी प्रोडक्ट का यूज़ करते हैं, लेकिन आपको पता होना चाहिए की इन सब के लिए आप सिर्फ अपना टाइम और पैसा खर्च कर रहे हैं, इन प्रोडक्ट के इस्तेमाल करने के बाद भी आप का रिजल्ट सिफर ही रहता है। इनका इस्तेमाल कर आपको ऐसा रिजल्ट नहीं मिल पाता जिससे आप संतुष्ट हो सके। Tea Leaves Hair Water

अक्सर आजकल महिला हो या पुरुष सभी को सुंदर बालों की चाहना है, इसके लिए वे महंगे महंगे प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं और स्टेट कराते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह महंगे महंगे प्रोडक्ट और बालों का स्टेट कराना आपको महंगा भी पड़ सकता है। क्योंकि इससे आपके बालों की ग्रोथ रुक सकती हैं और आपके बाल खराब भी हो सकते हैं क्योंकि इन सभी प्रोडक्ट में काफी केमिकल होता है। हालांकि बालों को सुंदर मजबूत और काले करने के बहुत से घरेलू उपाय भी है पर जानकारी के अभाव में लोग इनसे छूते ही रहते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बालों को सुंदर करने के लिए चाय की पत्ती बेहद लाभकारी मानी जाती है, यह मान लीजिए कि चाय की पत्ती के बालों को सुंदर तो बनाएगी ही साथ ही साथ उसनी लंबाई भी बढ़ाएगी। आइये जानते हैं कि कैसे चाय पत्ती आपको अद्भुत लाभ दे सकती है।

बालों में कैसे करें चाय पत्ती का इस्तेमाल

सबसे पहले आप दो चम्मच चाय पत्ती को चार गिलास पानी में अच्छे से उबाल लीजिए। इसके बाद आप इस पानी को छानकर ठंडा होने दे, इसके बाद आप अपने बालों में शैंपू कर उन्हें अच्छे से धो ले। बालों को शैंपू से धोने के बाद आप उसमें चाय पत्ती का पानी लगा ले और चोरी ऐसे ढक ले, इस दौरान ध्यान रहेगी चाय की पत्ती का पानी बालों में लगाने के बाद आपको अपने बाल अच्छे पानी से नहीं धोने हैं।

यकीन मानिए अगर आपने यह उपाय हफ्ते में तीन बार अपना लिया तो आपके बाल काफी सुंदर और रेशमी जैसे दिखाई देंगे। और आपके सफेद बालों को भी फायदा देगा। आपको बता दें कि इस पानी के इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ भी अच्छी होगी साथ ही आपके बाल चमकदार भी होंगे। इसके इस्तेमाल से आपके बालों से डैंड्रफ की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

जाने चाय पत्ती के अन्य फायदे | Other benefits of tea leaves

चाय की पत्ती में पॉलीफेनॉल्स पाए जाते हैं, ट्यूमर कोशिकाओं को फैलने से रोकते हैं। इसलिए कैंसर बचाओ में चाय काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। चाय का सेवन करने वाले लोगों में ब्लड प्रेशर सिरम में लिपिड की मात्रा और डायबिटीज नियंत्रित रहती है। साथ ही कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है, जिससे शरीर को हृदय रोग होने की संभावना कम होती है।चाय में कैफीन की मात्रा पाई जाती है, जो सिरदर्द के असर को कुछ कम कर सकती है।

ठंड के मौसम के जाने और गर्मी का मौसम आने के समय लोगों की आंख आने की बीमारी शुरू होती है। ऑल होकर दर्द करने लगती है। इस दौरान आंख आने पर चाय का इस्तेमाल करने से क्या फायदा मिलता है। आप चाय का काढ़ा बनाकर उसकी 1से 2 बूंद को अपनी आंखों में डाल ले इससे आपको काफी राहत मिलेगी।

अगर आपके पेट में गैस का दर्द या फिर दर्द हो रहा है, तो आप चाय का काढ़ा बनाएं और उसमें फौजी ना तथा अकर्करा मिलाकर पकाले, आने के बाद 15 से 20 मिली मात्रा में पीने से पेट में गैस होने के कारण जो दर्द या परेशानी आपको हो रही है उससे आपको काफी राहत मिलेगी।

नोट : यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है, सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।