शिक्षक वेदप्रकाश को किया सम्मानित

Teacher Vedprakash honored sachkahoon

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। विद्यालय शिक्षा विभाग हरियाणा ने कोरोना काल में सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के नामांकन में बेहतरीन कार्य करने वाले अध्यापकों व विद्यालयों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया। इनमें गुरुग्राम के रहने वाले शिक्षक वेदप्रकाश भी शामिल हैं। उन्होंने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वे इस समय फरीदाबाद जिला के विद्यालय में कार्यरत हैं। फरीदाबाद जिले के शिक्षा विभाग द्वारा चयनित लक्कड़पुर फरीदाबाद के अध्यापक वेदप्रकाश को जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव व जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी द्वारा विद्यालय शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र एक पौधा व एक पेन भेंटकर सम्मानित किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी द्वारा मुख्य अतिथि उपायुक्त के समक्ष अध्यापक वेदप्रकाश द्वारा बतौर स्टेट रिसोर्स पर्सन ई कंटेंट डेवेलपमेंट के द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने के लिये बनाये जा रहे ज्ञानप्रद पाठ्यक्रम आधारित वीडियो की प्रशंसा की। वेदप्रकाश द्वारा कोरोना काल मे भी विद्याथीज् नामांकन में किये गए समर्पित कार्यों से अवगत भी कराया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।