पीओके के रास्ते घुसपैठ की कोशिश में आतंकी, सेना अलर्ट

Encounter in Srinagar

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा एंटी टेरर अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत आतंकियों के हर मूवमेंट पर खुफिया एजेंसियों की नजर है। ऐसे भी इनपुट हैं कि आतंकी बौखलाहट में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले कर सकते हैं। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लश्कर ए तैयबा के दो आतंकी ग्रुप जिसमें 8 आतंकी हैं, जिसमें एक गाइड भी शामिल है वह पिछले तीन दिनों से पाक अधिकृत कश्मीर में रूके हैं। ये घुसपैठ करके पुंछ जिले में आना चाहते हैं। यहां आतंकी घटना को अंजाम देसकते हैं। गौरतलब है कि एंटी टेरर आॅपरेशन के बाद बौखलाहट में आतंकी आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। घाटी में इस महीने आतंकवादियों ने 11 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी है।

कश्मीर के हालात को लेकर गृहमंत्री ने की प्रधानमंत्री से भेंट

गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमलों की बढ़ती घटनाओं को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक बेहद महत्वपूर्ण बैठक की। शाह 23 एवं 24 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरे के पहले सरकार आतंकवादियों एवं उन्हें सीमापार से शह देने वाली ताकतों को साफ एवं सख्त संदेश देना चाहती है। हाल ही में शाह ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फैलाने वाली ताकतों के ठिकानों पर पुन: सर्जिकल स्ट्राइक का विकल्प खुला हुआ है।

जम्मू कश्मीर में हिंसा की बढ़ रही घटनाओं से साफ है कि कश्मीर को लेकर मोदी सरकार की स्पष्ट नीति नहीं है और वहाँ हिंसा कम होने की बजाय लगातार बढ़ रही है जिससे साबित होता है कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा देने में सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है।
     –राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए राजौरी, पुंछ के सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंचे नरवणे

सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने मंगलवार को सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे राजौरी तथा पुंछ जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया। उल्लेखनीय है कि नरवणे प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अपराह्न में जम्मू पहुंचे थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।