पांच भैसों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा

Death of Five Buffaloes sachkahoon

शेष बचे पशुओं के साथ बंधी बकरी हुई अस्वस्थ

  • नहीं लग पा रहा मौत के कारणों का पता

सच कहूँ/अनिल, गोरीवाला। गांव अहमदपुर दारेवाला में सप्ताहभर से दुधारू पशुओं के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को भी बकरी अचानक से बीमार हो गई। पशु चिकित्सकों द्वारा बीमार बकरी का उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों द्वारा दुधारू पशुओं पर गहनता से हर क्षण नजर रखी जा रही है। 5 दुधारू पशुओं के मर (Death of Five Buffaloes) जाने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार श्रवण कुमार के घर पर दुधारू पशु पिछले एक सप्ताह से निरंतर बीमार होकर मौत का ग्रास बन रहे हैं। वहीं इसी क्रम में शुक्रवार को अचानक बकरी बीमार हो गई। जिसको लेकर पशु चिकित्सकों की टीम जांच के लिए दौड़-धूप कर रही है। पशु मालिक श्रवण कुमार ने बताया कि चिकित्सक टीम के द्वारा पशुओं को दिए जाने वाला चारा, खल, पानी, गेहूं व दलिया आदि के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। जिससे कि पशुओं के मौत के कारणों का पता चल सके।

बता दें कि एक सप्ताह से लगातार एक ही परिवार के पांच पशुओं की मौत हो चुकी है। जिस जगह पर पशुओं को बांधा जा रहा है। वहीं एक अन्य पशुपालक के पशु बंधे हुए है, वे बिल्कुल सामान्य है। जिस पशु पालक के पशुओं में दिक्कत है उनकी शुक्रवार को भी एक बकरी अस्वस्थ हो गई। जिसका उपचार पशु चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। इस घटना के बाद पूरे गांव के पशुपालक बड़े बेचैन प्रतीत हो रहे हैं। वहीं बृहस्पतिवार को मृत दुधारू भैंस (Death of Five Buffaloes) को पोस्टमार्टम के लिए लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी हिसार में पशु चिकित्सक के स्पेशल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। जहां उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

समय-समय पर की जा रही है पशुओं की जांच

वेटरनरी सर्जन व कार्यकारी प्रभारी डॉ. सुमित कुमार ने बताया दुधारू पशुओं के परिवार के साथ संपर्क निरंतर जारी है। वहीं समय-समय पर पशुओं की जांच की जा रही है उनका इलाज किया जा रहा है। एक ही परिवार की पांच भैंसों की मौत होने के कारणों का पता मृतक भैंस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा।

वहीं चिकित्सकवर्ग व पशु पालक द्वारा पशुओं के प्रयोग में लाई जाने वाली सामग्री की सैंपल भी लैब में टेस्ट होने के लिए भेजे गए हैं। वहीं लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी हिसार के पशुपालन विभाग के एचओडी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि स्पेशल बोर्ड गठित कर मृत पशु का पोस्टमार्टम करवाया गया है। जिसमें रिपोर्ट आने के उपरांत पशुओं के मौत के कारणों का पता लग पाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।