हमसे जुड़े

Follow us

9 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान बारात लेकर आय...

    बारात लेकर आया दूल्हा लगाएगा पौधा

    Groom, Plant, Tree

    युवा संघ की पर्यावरण सुरक्षा में नई शुरूआत|Groom Plant Tree

    जैतसर (सच कहूँ न्यूज)। निकटवर्ती गांव धिगानपुरा 5जीबी ए में ( Groom Plant Tree) युवा संघ ने पर्यावरण की सुरक्षा करने के लिए एक नई शुरूआत करते हुए गांव में आने वाली प्रत्येक बारात से गांव के सार्वजनिक स्थलों पर पौधे लगाने की परंपरा को शुरू की । युवा संघ अध्यक्ष दुर्गा राम नायक ने बताया कि गांव 4 जीबी से बारात लेकर आए दूल्हे राकेश कुमार का 5जीबी ए धिगानपुरा में युवा संघ द्वारा विद्यालय में पौधे लगवाकर अभिनंदन किया गया। दुर्गा राम नायक ने बताया कि आगे से भी गांव में कोई भी बारात आएगी तो दूल्हे के हाथों से गांव के सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगवाए जाएंगे। विद्यालय में पौधारोपण मैं सहयोग करने वाले युवा संघ सदस्य नवरंग नायक, अवनीश सिंह, कुलदीप सिंह, विपिनदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह आदि युवाओं ने भाग लिया।

     

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।