कर्जे में डूबे पति ने पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर खुद को लगाई फांसी

The incident of Sudhaan village of Rohtak

-रोहतक के गांव सुन्डाना की घटना, तेजधार हथियार से गला रेतकर की गई हत्या

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। कलानौर थाना के अंतर्गत गांव सुंडाना में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व दो बच्चों की तेजधार हथियार से हत्या कर बाद में स्वयं फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की वजह युवक पर कर्ज माना जा रहा है, क्योकि मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कर्ज से परेशान होकर ये कदम उठाने की बात लिख है वहीं उसने कहा है कि पैसों के लिए उसके भाईयों को तंग न किया जाए। इस घटना के बाद से गांव में गमहीन माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के शव गृह भिजवा दिया। डीएसएपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और इस बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की।

-पुलिस ने घटना स्थल से बरामद किया सुसाइड नोट

बताया जा रहा है कि बीती रात पत्नी पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी भी हुई थी। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार वीरवार सुबह ग्रामीणों ने सुडाना निवासी बिजेन्द्र व उसकी पत्नी सुनीता और दस वर्षीय बेटे दीपांशु व 12 वर्षीय बेटी जाहनवी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े देखे। बिजेन्द्र का शव खेत में पेड़ पर लटका था। बताया जा रहा है कि बिजेन्द्र पिछले कई दिनों से कर्ज के चलते परेशान चल रहा था और उसी ने पहले अपनी बेटी को घर में कस्सी से हमला कर मौत के घाट उतारा और बाद में पत्नी सुनीता व बेटे दीपांशु की खेत में हत्या कर दी और इसके बाद स्वयं पेड़ पर लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लकर जांच शुरू कर दी है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।