प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी नागरिको को स्वप्रेरणा से ध्वजारोहण हेतु विशेष अभियान संचालित कराए जाएंगे : डीएम

Bulandshahr News
कलैक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों हेतु जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने मलिन बस्तियों में आई कैम्प, रक्त दान शिविर, शहीदों के नाम की शिलापट लगवाने तथा विशेष अभियान चलाकर साफ- सफाई करने के निर्देश दिए

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। कलैक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों हेतु जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि जनपद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रम-आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा का कार्यक्रम संचालित किया जाएगा, प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी नागरिको को स्वप्रेरणा से ध्वजारोहण हेतु विशेष अभियान संचालित कराए जाएंगे। Bulandshahr News

रात्रि मे- प्रकाशमान कराये जायेंगे-काला आम चौराहा, किसान चौक (भूड चौराहा), स्याना अड्डा चौराहा व शहीद स्मारक पार्क (पुरानी तहसील के सामने) समस्त राजकीय कार्यालय भवन, प्रभात फेरी-यह कार्यक्रम प्रत्येक नगर व ग्राम में कराया जायेगा। जहाँ चाइल्ड लेबर स्कूल चल रहे है, वहाँ उन स्कूलों के बच्चे भी प्रभात फेरी निकालेंगे। सभी आयु वर्गों के पुरुषों/महिलाओं हेतु दौड़ का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम के निकट भाईपुरा रोड पर भट्टे से प्रारम्भ होकर भाईपुरा तक एवं वापस भाईपुरा भट्टे तक बालकों की 05 किलोमीटर एवं बालिकाओं की 03 किलोमीटर, क्रास्कन्टी् रेस होगी।

सभी सरकारी/गैर सरकारी/सभी ग्राम पंचायत/सभी विद्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण/राष्ट्रीय गान, कार्यालयों एवं ग्रामों में वृक्षारोपण (इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास तथा देश भक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को दोहराया जाएगा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा) पर्यावरण, परिवार कल्याण, राष्ट्रीय बचत, साक्षरता अभियान का जानकारी दी जाएगी। सरकार द्वारा चलाई जा रही जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। राजे बाबू पार्क में एवं नगर क्षेत्र में स्थापित सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण। विद्यालयों में नाटक, देशभक्ति गीत प्रतियोगिया कराई जायेगी तथा निबन्ध लेखन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित और विभागों द्वारा अन्य कार्यक्रम कराए जाएंगे। बैठक में डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने मलिन बस्तियों में आई कैम्प, रक्त दान शिविर, शहीदों के नाम की शिलापट लगवाने तथा विशेष अभियान चलाकर साफ- सफाई करने के निर्देश दिए। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– नशेड़ियों द्वारा युवक को लूटने का प्रयास, मारपीट कर भागे