Rajasthan BJP: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का रोडमैप तैयार

Rajasthan BJP

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। Rajasthan BJP: भाजपा प्रदेश कार्यालय पर चुनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह, जितेन्द्र गोठवाल, संतोष अहलावत, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, मोतीलाल मीणा और दामोदर अग्रवाल ने मोर्चा, प्रकोष्ठ और अन्य भाजपा पदाधिकारियों से आगामी तीन माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा और रोडमैप पर सुझाव लिए और चर्चा की।

प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यशाला में कहा कि पार्टी में जिन कार्यकर्ताओं को जो काम दिया जाए उसे समय सीमा के भीतर पूरी निष्ठा के साथ पूरा किया जाए। आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर तैयार रहें और सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें। दायित्व मिलने के बाद उसी दिन से उस पर काम करना शुरू करें और उसकी मॉनिटरिंग जरूर करें। आप सभी के सामने ह्यह्यनहीं सहेगा राजस्थान अभियानह्णह्ण एक उदाहरण है। बेहतर मॉनिटरिंग के चलते ही यह अभियान सफल हो पाया। जोशी ने कहा कि कार्यकर्ता यह ना सोचे कि उसके काम को कोई देख नहीं रहा। संगठन में काम को जांचने वाली और परखने वाली हजारों आंखे होती हैं। लाभार्थियों के पास जाकर मोदी सरकार की योजनाओं की समीक्षा करें। टोली बनाकर सामंजस्य से काम करें और विजय संकल्प के साथ जुट जाएं।

संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि बूथ स्तर से लेकर मंडल और विधानसभा स्तर तक के सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई है। जिसमें अगस्त, सितंबर और अक्टूबर तीन माह में होने वाले तमाम आयोजनों की बूथ स्तर से लेकर विधानसभा और जिला स्तर तक के अभियान और कार्यक्रम शामिल हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि आगामी चुनावों में प्रदेश में लाखों नवमतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इसके लिए भाजपा युवा मोर्चा की टीम नव मतदाता अभियान के तहत सेल्फी कार्यक्रम भी चला रही है। इस कार्यक्रम के दौरान नवमतदाताओं से कॉलेज, छात्रावास और अन्य स्थानों पर व्यक्तिगत मिलकर राष्ट्र प्रथम के संकल्प से भी जोडा जाएगा।

यह भी पढ़ें:– गहलोत सरकार महिलाओं की सुरक्षा में फेल : संतोष अहलावत