सरसा में कम हो रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

coronavirus-in-sirsa sachkahoon

45 कोरोना संक्रमित मिले, 137 हुए स्वस्थ

  • तीन महिलाओं की हुई मौत

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। जिलावासियों के लिए राहत की बात है, कोरोना संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं। रविवार को जिला में 137 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 45 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। जबकि एक तीन महिलाओं की कोरोना से मौत हुई है। कोरोना से अब तक 437 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 95.84 प्रतिशत हो गया है। सीएमओ डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि जिला में रविवार को कोरोना संक्रमण से तीन महिलाओं की मौत हो गई।

जिनमें गांव चिलकनी ढाब निवासी 77 वर्षीय महिला की फतेहाबाद के निजी अस्पताल में मौत हो गई। गांव गंगा निवासी 60 वर्षीय महिला की सरसा के नागरिक अस्पताल में मौत हो गई। रानियां निवासी 55 वर्षीय महिला की सरसा के नागरिक अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिला में 45 नए मामले सामने आए है। जिसमें सरसा शहर से 5, डबवाली से 4, ऐलनाबाद से 6, कालांवाली से 4, ओढां से 6, नाथुसरी चौपटा से 6, माधोसिंघाना से 6, रानियां से 3, चौटाला से 3 व बडागुढ़ा से दो केस शामिल है।

उन्होंने बताया कि अब तक जिलाभर से 375641 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 28646 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिला में 27455 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 676 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 754 एक्टिव केस है। उन्होंने बताया कि जिला में मिले मरीजों में से 527 को घरों में आइसोलेट किया गया है। जबकि 137 मरीजों को अस्पताल में दाखिल किया गया है। इनमें से 65 कोरोना संक्रमितों का सरसा के नागरिक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है जबकि 72 मरीजों का निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जिला में अब तक कोरोना से 437 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना से ठीक होने की रिकवरी रेट बढ़कर 95.84 प्रतिशत हो गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।