कैराना में मजदूर के मकान की छत धराशायी, तीन घायल

Kairana News
घायलों को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती ।

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। एक दिन पूर्व रुक-रुककर हुई बारिश (Rain) से मजदूर के मकान की छत भर-भराकर धराशायी गई। छत के मलबे में दबने से किशोरी समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला खैलकलां निकट रहमतुल्लाह मस्जिद निवासी अरशद मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। अरशद के पिता की मृत्यु हो चुकी है। Kairana News

वह अपनी बूढ़ी माँ आमना तथा तेरह वर्षीय भांजी सबिया के साथ में परिवार के ही वसीक नामक व्यक्ति के मकान में रह रहे है। मकान की छत कच्ची है। अरशद अपनी माँ व भांजी के साथ रोजाना की भांति गुरुवार को भी मकान के अंदर सोया था। छत की मिट्टी ने दिनभर रुक-रुककर हुई बारिश के पानी को सोख लिया, जिससे छत पर मिट्टी का वजन बढ़ गया। शुक्रवार तड़के करीब चार बजे मकान की छत अचानक से भरभराकर नीचे गिर गई। छत के मलबे के नीचे दबकर मकान के अंदर सोए हुए तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। Kairana News

छत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा मलबे में दबे तीनों घायलों को बाहर निकालकर उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही, छत के मलबे के नीचे दबकर हजारों रुपये का घरेलू सामान तहस-नहस हो गया। पीड़ित ने प्रशासन से छत गिरने से हुए नुकसान का मुआवजे दिए जाने की मांग की है। उधर, एसडीएम निकिता शर्मा ने मामला संज्ञान में होने की बात कही है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– लाइब्रेरी में हुई कहासुनी के बाद वार्ता के दौरान भटृटे पर चल गई गोलियां