राजस्थान में 15 फरवरी से कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी

Corona vaccine,

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक 15 फरवरी से लगाई जाएगी। डॉ. शर्मा ने रविवार को बताया कि अगले सप्ताह वेक्सीन लगाने की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इसके अंतर्गत वे लाभार्थी जिन्हें 16 जनवरी को पहली कोरोना डोज दी गई थी, उन्हें अब दूसरी डोज लगायी जाएगी।

इसके अतिरिक्त सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता और कृषि विभाग के लाभार्थियों को भी कोरोना की पहली डोज लगायी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह उन सभी स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर का भी टीकाकरण किया जाएगा, जिन्हें अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे आठ प्रतिशत हैल्थ केयर वर्कर और 20 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर के लिए टीकाकरण के बड़े सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्र में 300—500 लाभार्थियों तक का टीकाकरण किया जा सकेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।