14 मार्च तक मौसम रहेगा खराब, इसके बाद बढ़ेगा तापमान

Weather

 मई-जून में औसत की अपेक्षा अधिक गर्मी पड़ने की संभावना

सच कहूँ/राम गोपाल रायकोटी लुधियाना। बीती रात से लुधियाना में चल रहे तेज तूफान कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब में बीते दो दिनों से बिगड़े मौसम के साथ किसानों की हाड़ी की फसल को भारी नुक्सान पहुंचा है। बारिश के साथ आए तेज तूफान के साथ कई स्थानों पर गेहूं की फसल धरती पर बिछ गई है। सरसों की फसल को भी नुक्सान हुआ है। ओलावृष्टि से पटियाला जिले में फसलों का भारी नुक्सान हुआ है। लुधियाना जिले में भी रात आई हलकी बारिश और तेज हवाओं के कारण कई जगह गेहूं की फसल बिछ गई है। पक्की सरसों की फसल को भी भारी नुक्सान हुआ है। किसानों का कहना है कि धरती पर बिछी गेहूं से उत्पादन के कम होने का अंदेशा है। सरसों के उत्पादन में भी कमी आ सकती है।

40 से 50 किलोमीटर की रफ़्तार के साथ धूल भरी आंधी चलने के साथ ही बारिश होने की भी संभावना

मौसम संबंधी पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग की ओर से मौसम सम्बन्धित विशेष बुलेटिन भी जारी किया गया है। मौसम के संबंध में विशेष बुलेटिन जारी करते बताया कि 14 मार्च को भी पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश पड़ सकती है। इसके साथ ही रात के तापमान में हलकी कमी आ सकती है। आने वाले 24 से 36 घंटों दौरान चण्डीगढ़ सहित पंजाब और हरियाणा में 40 से 50 किलोमीटर की रफ़्तार के साथ धूल भरी आंधी चलने के साथ ही बारिश होने की भी संभावना है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से जहां दिन के तापमान में विस्तार दर्ज किया गया था, वहीं ही बीते दो दिनों से अचानक तेज हवाएँ चलने के कारण लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है। इसके अलावा गुरूवार शाम से जहाँ राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं चली, वहीं कई हिस्सों में गुरूवार रात हलकी बारिश की भी खबर है।

  • आने वाले समय संबंधी बताया गया है कि 14 मार्च के बाद मौसम साफ होगा
  •  कुछ दिनों बाद गर्मी में विस्तार होने लगेगा। इस सम्बन्धित बताया गया है
  •  मई जून में गर्मी औसत की अपेक्षा अधिक पड़ने की संभावना है।
  • जिस तरह इस बार फरवरी में तापमान ने पिछले 50 साल का रिकार्ड तोड़ा है
  • इसी तरह आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा।

मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी, इस बार पड़ सकती है हद से अधिक गर्मी

पंजाब में इस बार फरवरी महीने दौरान ही गर्मी ने पिछले 57 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग ने इस बार भयानक गर्मी पड़ने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग की इंचार्ज डॉ. प्रभजोत कौर मुताबिक इस बार फरवरी महीने के आखिर में ही तापमान अचानक बढ़ गया था। लुधियाना में अन्तिम दिनों दौरान 32 डिग्री सैल्सियस तापमान दर्ज किया गया था।

उन्होंने कहा कि अभी तक फरवरी महीने का तापमान 30 डिग्री सैल्सियस तक जा चुका था परन्तु ऐसा पहली बार हुआ कि फरवरी महीने दौरान ही तापमान 32 डिग्री सैल्सियस तक पहुँच गया हो। उन्होंने कहा कि यह एक चिंता का विषय है क्योंकि इसके साथ जहां लोगों को दिक्कत हो सकती है, वहीं वनस्पती को भी नुक्सान पहुँच सकता है। उन्होंने बताया कि हालांकि आने वाले कुछ दिनों दौरान लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी परन्तु इस बार तापमान आम दिनों के मुकाबले ज्यादा रहेगा परन्तु इस का प्रभाव पंजाब पर कम रहेगा। डॉ. प्रभजोत कौर ने बताया कि गर्मी अधिक पड़ने गेहूँ पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।