शालू गुप्ता के सिर सजा करवा चौथ क्वीन का ताज

Karwa Chauth 2023
शालू गुप्ता के सिर सजा करवा चौथ क्वीन का ताज

भारतीय वैश्य परिवार महासंघ की महिला ईकाई ने मनाया करवा चौथ महौत्सव

बडौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। भारतीय वैश्य परिवार महासंघ, जनपद बागपत की महिला ईकाई द्वारा करवा चौथ (Karwa Chauth) महौत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस‌ अवसर महिला ईकाई ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम जिला महामंत्री निधि गुप्ता के निवास स्थान पर आयोजित किया गया जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में धार्मिक भजनों पर महिलाओ ने नृत्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया, जिसमें सभी थिरकती नजर आयी। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष शालू गुप्ता को करवा चौथ क्वीन के लिए चुना। संगठन की संरक्षिका कृष्णा जैन ने शालू गुप्ता को करवा चौथ क्वीन का ताज पहनाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शालू गुप्ता ने कहा कि करवा चौथ हमारी परंपराओं से जुड़ा है ओर सुहागिन बहनों के शुभ का पर्व है। जिला उपाध्यक्ष रेनू गुप्ता ने सभी को पटका पहनाकर सम्मानित किया, इस अवसर पर कृष्णा जैन, शालू गुप्ता, रेनू गुप्ता, पूनम जैन, निधि गुप्ता, प्रियंका जैन, मीनाक्षी, पारूल गुप्ता, उमा गर्ग, मेघा मित्तल आदि उपस्थित रहे। Karwa Chauth 2023

यह भी पढ़ें:– बीएड टीचर फ्रंट पंजाब का जिला स्तरीय महा सम्मेलन