बीएड टीचर फ्रंट पंजाब का जिला स्तरीय महा सम्मेलन

Fazilka News
बीएड टीचर फ्रंट पंजाब का जिला स्तरीय महा सम्मेलन

अपने अधिकारों के लिए आगे भी संघर्ष करते रहेंगे : किशनपुरा | Fazilka News

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। बीएड टीचर्स फ्रंट पंजाब जिला फाजिल्का का एक भव्य सम्मेलन होटल सेलिब्रेशन इन (Hotel Celebration inn) में आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश कमेटी से प्रदेश अध्यक्ष सुखदर्शन सिंह बठिंडा, प्रदेश अध्यक्ष भरतजीत सिंह किशनपुरा, प्रदेश कार्यकारी महासचिव तेजिंदर सिंह मोहाली, सरताज सिंह कपूरथला, परमजीत सिंह पम्मा फिरोजपुर, हरविंदर सिंह बरनाला, परमिंदर सिंह ढिल्लों मोहाली, अमित कटोच मोहाली सदस्य सीपीएफ यूनियन पंजाब, तलविंदर सिंह श्री अमृतसर साहिब, गुरुमीत सिंह संपूर्ण ढोलेवाला सहित प्रांतीय नेतृत्व ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए। Fazilka News

संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष सुखदर्शन सिंह ने कहा कि बीएड टीचर फ्रंट पंजाब का बहुत ही गौरवशाली इतिहास है, जिसने संघर्ष करके और संघर्ष करके सरकार से अपना अधिकार प्राप्त किया है और इसी तरह वह अपने अधिकारों के लिए आगे भी संघर्ष करते रहेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष प्रत्तजीत सिंह किशनपुरा ने संगठन के अगले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि बीएड टीचर्स फ्रंट पंजाब पुरानी पेंशन की बहाली और सरकार द्वारा बंद किए गए ग्रामीण भत्ता, बॉर्डर भत्ता, एसीपी जैसे भत्ते की किश्तों के लिए वेतन कमीशन के बकाए इस तरह के जो वित्तीय घाटे सरकार ने अध्यापकों और अन्य कर्मचारी वर्ग पर डाले हैं उसके लिए संघर्ष की रुपरेखा जल्द तैयार कर अगले संघर्ष की तारीख दी जाएगी। Fazilka News

Fazilka News

प्रांतीय महासचिव तेजिंदर सिंह मोहाली ने बताया कि संगठन अध्यापकों की जो प्राइमरी से मास्टर केडर की प्रमोशनों का मुद्दा है उनके बारे में उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेगी और इस संबंधी भी संघर्ष की रुपरेखा तैयार की जाएगी।

प्रांतीय प्रेस सचिव दीपेंद्र सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी बीएड फ्रंट पंजाब द्वारा कोई भी कार्यक्रम शुरु करके पंजाब सरकार खिलाफ जो संघर्ष शुरु किया जाएगा और ईपीएफ द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली के लिए 2 दिसंबर को संगरुर और 9 दिसंबर को मोहाली में एक्शन किया जा रहे हैं उनमें अध्यापक फ्रंट पंजाब पूरे कदर समेत समोलियत करेगा। सम्मेलन के दौरान सभी नेता प्रदेश को जिला कमेटी फाजिल्का के पदाधिकारियों और सभी ब्लॉक अध्यक्षों और पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महासचिव प्रेम कंबोज और अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए। मंच सचिव की भूमिका संदीप शर्मा और गुरमीत सिंह मान ने बखूबी निभाई। इस मौके पर प्रदेश व जिला फाजिल्का में अन्य नेताओं में मनोज कुमार, कुलदीप सिंह, मनजोत सिंह, दविंदर सिंह सहित जिला फाजिल्का से बड़ी संख्या में अध्यापकों ने भाग लिया। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– कल्पना स्कूल में हिंदी कविता प्रतियोगिता में भावी रही प्रथम