नौनिहालों ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा, भारत माता की जय के लगाए जयकारे

Kharkhoda News
नौनिहालों ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा, भारत माता की जय के लगाए जयकारे

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल, कामी में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के उपलक्ष्य में शनिवार को नौनिहालों ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। रंग बिरंगे ड्रेस पहने बच्चे अपने हाथ में तिरंगे लेकर ‘भारत माता की जय’ के जयकारे लगाए। महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह जैसे देशभक्तों की वेशभूषा धारण कर बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन, सचिव गौतम नैन, स्कूल की प्राचार्या हिमानी नैन व डायरेक्टर डा.स्वीटी नैन ने नौनिहालों की प्रस्तुति को सराहा और उनकी हौसलाफजाई की। Kharkhoda News

चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बच्चों व स्टाफ सदस्यों को जागरूक किया। डॉ.विजयपाल नैन ने कहा कि एक लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त, 1947 को भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। हमें उन अमर शहीदों की कुर्बानी को भूलना नहीं चाहिए जिन की बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के प्रति लोगों में भारी उत्साह है।देश की आन- बान-शान और स्वाभिमान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को पूरे देश में लहराया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर पूरे देश में लोग राष्ट्र के गौरव और स्वाभिमान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को पूर्ण सम्मान के साथ अपने गांव और घरों में फहरा रहें है । उन्होंने बच्चों व स्टाफ सदस्यों का आह्वान किया कि वे भी इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें । डायरेक्टर डा.स्वीटी नैन ने बताया कि स्कूल में आयोजित समारोह में बच्चों ने देश भक्ति गीत, कविता पाठ, नृत्य, नाटिका समेत कई प्रस्तुति दी। बच्चों ने अपने हाथों में तिरंगे पकड़ कर चेहरों पर तिरंगा बनाकर देशभक्ति का संदेश दिया। इस मौके पर उप प्राचार्य वरुण सिंह ,अध्यापिका सोनिया, सोनू, नीलम, रविता, रुपाली, कुसुम, मंजू, ममता, मुनेत, गौरव, अंजू बाला आदि अध्यापक-अध्यापिकाएं मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– कैराना सीएचसी पर 20 ‘योद्धाओं’ ने किया रक्तदान