इस तरह फैलता है इंफ्लूएंजा, कैसे करें बचाव डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया

Influenza
  • सतर्क स्वास्थ्य विभाग भिवानीतमाम स्वास्थ्य सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध
  • पहली स्टेज के आए थे 2 मरीज अब हुए ठीक : सीएमओ
  • सीएमओ की अपील : घबराएं नहीं, समय पर करवाएं इलाज

भिवानी (इन्द्रवेश)। इंफ्लूएंजा के बढ़ते मामलों को लेकर भिवानी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। पॉजिटिव मरीज के लिए भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं हैं। पहली स्टेज के भिवानी जिला में 2 मरीज भी आए थे, लेकिन समय पर ईलाज करवाने से पूरी तरह से ठीक है। भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने नागरिकों से अपील की है कि वे इंफ्लूएंजा से घबराए नहीं, बल्कि समय पर ईलाज करवाएं।
इंफ्लूएंजा फ्लू के बारे में जानकारी देते हुए भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि एच1एन1,ख् एच2एन2, एच3एन1 तरह के फ्लू है। उन्होंने बताया कि पहली स्टेज में स्वाइनफ्लू कहते हैं तथा 9एचजी में स्पेसिफिक टेस्ट करते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे कोरोना का टेस्ट होता है, वैसे ही सही समय पर कंजरवेटिव ईलाज होता है। सीएमओ ने बताया कि 70 से 80 फीसदी माइल्ड टू मोडरेट होकर यह फ्लू अपने आप ठीक होने वाली बीमारी है। इसके लक्षणों के बारे में सीएमओ ने बताया कि एक सप्ताह से ज्यादा खांसी, जुकाम, गला खराब होना, सांस लेने में दिक्कत, बॉडी में दर्द होना इसके लक्षण है। उन्होंने कहा कि समय रहते ईलाज नहीं लिया गया या लापरवाही की तो मौत होने के संभावनाएं भी बढ़ जाती है।

कोविड जैसे नियमों की अनुपालना करे : डॉ. रघुबीर शांडिल्य

  वहीं फ्लू से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ ने बताया कि बार-बार हैंडवाश करें, सोशल डिस्टेंस रखें, मास्क या कपड़े से मुंह को ढकें। उन्होंने कहा कि इस फ्लू के लिए भी कोविड वाले नियमों की पालना करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि चौ. धरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में टेस्ट और सैंपल की सुविधा है। फ्लू से ग्रस्ति मरीज के लिए वार्ड नंबर-9 आइसोलेशन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मरीज का सैंपल रोहतक भेजते है। उन्होंने बताया कि इसकी एंटी वायरस टेबलेट भी है, जिसे ज्यादा दिक्कत होती है उसे 7 दिनों तक 75एमजी देते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।