खाकी पहनने के लिए हजारों युवाओं ने सुबह दी परीक्षा, शाम को पेपर रद्द

paper canceled sachkahoon

पेपर लीक होने के बाद मचा बवाल, सोशल मीडिया पर घूमा पेपर, विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा

सच कहूँ/अनिल कक्कड़, चंडीगढ़। प्रदेश में एक बार फिर से शनिवार को हजारों युवा खाकी वर्दी पहनने यानि पुलिस की नौकरी के लिए तय परीक्षा देने के लिए प्रदेश के विभिन्न कोनों से इधर-उधर चल कर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और पेपर दिया। लेकिन दोपहर तक पुलिस परीक्षा का पेपर आंसर की के साथ सोशल मीडिया और वट्सअप पर घूम गया। विपक्षी दलों ने तुरंत इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और शाम तक हरियाणा स्टॉफ सिलेक्शन कमिशन ने पेपर रद्द करने की घोषणा कर दी। मतलब हजारों परिक्षार्थियों का लाखों रुपए का किराया भाड़ा फिर से बेकार गया। शनिवार शाम को जारी एक नोटिस में एचएसएससी द्वारा जारी किए गए नोटिस में शनिवार को हुई परीक्षा और रविवार को होने वाली परीक्षा दोनों रद्द कर दी गईं और अब आने वाले दिनों में फिर से परीक्षा की घोषणा होगी।

विपक्ष का प्रहार: खट्टर व दुष्यंत चैटाला बताएं कि लाखों बच्चों के भविष्य का क्या होगा?

पेपर लीक की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का असर हजारों परिक्षार्थियों पर हुआ है जिसका विपक्ष ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सरकार पर सवाल दाग दिए। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या अब हरियाणा पुलिस कोंस्टेबल का पेपर लीक हो गया है, जिसकी परीक्षा चल रही है? क्या पेपर सॉल्वर आन्सर की के साथ गिरफ्तार हुए हैं। क्या आज शाम के 5 बजे होने वाला पेपर भी पेपर लीक गैंग का शिकार बनेगा? खट्टर व दुष्यंत चैटाला बताएं कि लाखों बच्चों के भविष्य का क्या होगा?

परीक्षा रद्द होने पर भी उठे सवाल

परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर हरियाणा के बच्चों का भविष्य नीलाम करने का इल्जाम लगाते हुए कहा कि हरियाणा के लाखों बच्चों का भविष्य नीलाम करने की खबर अब सच साबित हुई। उन्होंने कहा कि आज 7 अगस्त को सुबह और शाम के पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द। कल 8 अगस्त की दोनों परीक्षाएँ भी रद्द। खट्टर सरकार सही मायनों में खर्ची और पर्ची सरकार है। पेपर लीक माफिया हावी है और सत्ताधारी सफेदपोश चुप। खट्टर – दुष्यंत चैटाला जवाब दें आखिर युवाओं के भविष्य के साथ कब तक खेला जाएगा?

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।