पुलवामा मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकवादी ढ़ेर

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पुलवामा में अवंतीपोरा के नागबेरन त्राल के वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने शनिवार सुबह एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान (कासो) शुरू किया। उन्होंने बताया कि जंगल में घुसने के दौरान आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर हमला करने के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए है। कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के है। वन क्षेत्र में तलाशी अभी भी जारी है।

आतंकवाद निरोधक अभियान में तैनात जवान शहीद

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर आतंकवाद निरोधक अभियान में तैनात सेना का एक जवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि दोपहर 13.15 बजे पीर पंजाल रेंज के ऊंचे इलाके में जब्बीवाल से बगसर, पुंछ की ओर जा रहे दल के लिए जवान लवप्रीत सिंह रास्ता दिखाने के काम में लगा था। इसी दौरान वह कठिन ऊंचाईयों से पार करते हुए 40 फुट गहरी खाई में गिर गया। उन्होंने कहा, ‘ सिपाही लवप्रीत सिंह एक बहादुर और ईमानदार सैनिक थे। कर्तव्य और बलिदान के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। तेइस वर्षीय सिपाही लवप्रीत सिंह पंजाब के गुरदासपुर निवासी था।

कल तीस सदस्यीय संसदीय स्थायी समिति जम्मू पहुंची

गृह मामलों की 30 सदस्यीय संसदीय स्थायी समिति यहां शुक्रवार दोपहर बाद दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंची। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संसदीय प्रतिनिधिमंडल दौरे के दौरान पलौरा के सीमावर्ती मकवाल क्षेत्र और कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर का दौरा करेगा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों से भी मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले संसदीय प्रतिनिधिमंडल 18 अगस्त को श्रीनगर पहुंचा था, जहां उसने जम्मू-कश्मीर में, विशेष रूप से अनुच्छेद 370 हटने के बाद विकास परिदृश्य पर शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।