जनता जूनियर हाईस्कूल के तीन विद्यार्थियों का नवोदय में चयन

Kairana News

कैराना। Kairana : जनता जूनियर हाईस्कूल कण्डेला के विद्यार्थियों ने नवोदय की परीक्षा में एक बार फिर अपना परचम लहराया है। स्कूल के तीन छात्र-छात्राओं का नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है। ब्लॉक क्षेत्र के गांव कण्डेला में स्थित जनता जूनियर हाईस्कूल की छात्रा अंतिम चौहान, गरिमा शर्मा एवं दिव्यांश चौहान का नवोदय विद्यालय के शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए चयन हुआ है। तीनों विद्यार्थियों ने विगत 29 अप्रैल 2023 को कक्षा छह में प्रवेश हेतु पब्लिक इण्टर कॉलिज कैराना में आयोजित हुई परीक्षा में प्रतिभाग किया था। Kairana News

गरिमा शर्मा अपनी ननिहाल में रहती है | Kairana News

गत गुरुवार को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। विदित रहे कि अंतिम चौहान गांव कण्डेला निवासी जनक सिंह की पुत्री है, जबकि दिव्यांश चौहान बृजमोहन सिंह के सुपुत्र है। वही, गरिमा शर्मा गांव ऐरटी में अपनी ननिहाल में रहती है, जिनका पालन-पोषण एवं शिक्षा-दीक्षा के उत्तरदायित्व का निर्वहन उनके मामा धानु शर्मा कर रहे है। नवोदय विद्यालय में चयन होने पर छात्रों के परिजनों एवं स्कूल स्टाफ में हर्ष का माहौल है। चयनित छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम तथा गुरुजनों व स्वजनों के आशीर्वाद को दिया है।

प्रधानाचार्य अशोक चौहान ने बताया कि स्कूल स्टाफ के कुशल मार्गदर्शन एवं छात्र-छात्राओं की अनथक मेहनत के चलते विगत कई वर्षों से उनके स्कूल के छात्र-छात्राओं का चयन नवोदय विद्यालय के लिए होता आ रहा है। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं ज्ञापित की है।

यह भी पढ़ें:– आठ घरों में पकड़ी बिजली चोरी, एफआईआर दर्ज