कोरोना से बचने को सुरक्षा कवच टीका जरूर लगवाएं : सुंदर लाल

Corona and Omicron sachkahoon

बसई में मेडिकल स्टोर के उद्घाटन अवसर पर कही यह बात

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। गुरुग्राम सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष और सिकन्दरपुर गांव के सरपंच सुन्दर लाल (Sunder Lal) यादव ने कहा कि कोराना महामारी हमारे देश में फिर से पैर पसार रही है। हम सभी को मिलकर सरकार का सहयोग करने की आवश्यकता है। वे बुधवार को यहां बसई चौक पर वंशिका मेडिकल एवं जनरल स्टोर के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में भी लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं।

पिछले एक सप्ताह में यहां पॉजिटिव केसों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में जरूरी हो गया है हम सभी ऐहतियात बरतें। सरकार, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर तैयारियां पूरी कर रहा है। वैक्सीनेशन युद्ध स्तर पर हो रहा है। सभी को वैक्सीनेशन जरूर लगवानी है। गुरुग्राम में वैक्सीनेशन को लेकर हर घर दस्तक अभियान भी शुरू हो चुका है। तय आयु सीमा के लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं। सुंदर लाल यादव ने कहा कि बूस्टर डोज भी जरूर लगवाएं।

उन्होंने (Sunder Lal) कहा कि हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से गत दिनों बैठक लेकर निर्देश दिए गए हैं कि 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग से बच्चों के कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए स्कूलों में कैंप लगाएं। क्योंकि स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो चुकी है। ऐसे में बच्चों को बीमारी से बचाना बहुत जरूरी है। यादव ने कहा कि सरकार किसी भी स्तर पर कोरोना से लड़ने की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। उन्होंने कहा कि टीकाकरण एक सुरक्षा कवच है, जिसे सभी को धारण करना जरूरी है। हमें कोरोना से डरना नहीं है, बल्कि सुरक्षा कवच धारण करते हुए इसका डटकर सामना करना है।

उन्होंने पिछली वर्ष को याद करते हुए कहा कि कोराना की दूसरी लहर में देशवासियों ने अपने बहुत लोगों को खोया है। इसलिए इस बार हम सभी मिलकर इस वैश्विक महामारी से मिलकर मुकाबला करेंगे। देश और प्रदेश की सरकार का सहयोग करेंगे। इस अवसर पर बीरू कटारिया, हरीसिंह, रामअवतार यादव, धर्मबीर यादव, संजय यादव, विनोद यादव, पंकज यादव, प्रदीप यादव, सजन सिंह, राजू यादव, रामनिवास यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।