धोखाधड़ी से बचने के लिए प्रॉपर्टी धारक करवाएं सैल्फ सैरटीफाइड प्रॉपर्टी

Jhajjar News
दुकानदार को सैल्फ सैरटीफाइड प्रॉपर्टी की जानकारी देती नपा की टीम।

Self-certified Property: झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। शहर में आम लोगों को प्रॉपर्टी आईडी को लेकर आ रही दिक्कतों को देखते हुए डीएमसी प्रवेश कादयान के दिशा-निर्देशों अनुसार नगर परिषद की तीन टीम शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर सैल्फ सैरटीफाइड प्रॉपर्टी के लिए लोगों से संपर्क कर रही है। Jhajjar News

मेन बाज में नगर परिषद से राजपाल, मंजेश डागर व मोहित की टीम ने दुकानों व घरों में जाकर प्रॉपर्टी मालिकों से अपनी प्रॉपर्टी सैल्फ सैरटीफाइड करवाने की अपील करते दिखे। टीम सदस्यों ने बताया कि सैल्फ सैरटीफाइड प्रॉपर्टी के काफी लाभ है। सैल्फ सैरटीफाइड प्रॉपर्टी होने के बाद कोई भी अप्य व्यक्ति प्रॉपर्टी से किसी भी प्रकार की छेड़-छाड़ नहीं कर सकता है। भविष्य में मिलने वाली छूट भी सैल्फ सैरटीफाइड प्रॉपर्टी धारीक को ही मिलेगी। टीम सदस्यों ने बताया कि प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने के लिए कैम्प भी लगाए जा रहे है। Jhajjar News

Eid ul-Fitr 2024 : इस समय दिखेगा ईद का चाँद! भारत में इस दिन मनाई जाएगी ईद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here