Indian Railways: फुलेरा रेलवे स्टेशन पर 13 अगस्त को तीन घंटे रहेगा ट्रेफिक ब्लॉक

श्रीगंगानगर बांद्रा एक्सप्रेस 12 अगस्त को दो घंटे देरी से होगी रवाना

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) द्वारा जयपुर-मदार रेलखण्ड के मध्य स्थित फुलेरा स्टेशन पर डबल डिस्टेंट सिगनल प्रणाली कार्य किया जाएगा। इस कारण इस स्टेशन पर 13 अगस्त को सुबह 08.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक साढे तीन घंटे का ट्रेफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इससे रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेफिक ब्लॉक के कारण गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर 12 अगस्त को जम्मूतवी से जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलगाड़ी जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। Indian Railways

इसी तरह गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी 13 अगस्त को अजमेर की बजाय जयपुर स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् अजमेर-जयपुर के मध्य रद्द रहेगी। इसी तरह गाडी संख्या 19619, फुलेरा-रेवाडी 13 अगस्त को फुलेरा के स्थान पर पीपली का बास स्टेशन से संचालित होगी यानी फुलेरा-पीपली का बास के मध्य रद्द रहेगी। वहीं, गाडी संख्या 19620, रेवाडी-फुलेरा 13 अगस्त को रेवाडी से पीपली का बास तक संचालित होगी। गाडी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर जो 13 अगस्त को नई दिल्ली से रवाना होगी, वह जयपुर तक संचालित होगी यानी यह जयपुर-अजमेर के मध्य रद्द रहेगी। Indian Railways

गाडी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली 13 अगस्त को अजमेर के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी। गाडी संख्या 12195, आगरा फोर्ट-अजमेर जो 13 अगस्त को आगरा फोर्ट से रवाना होगी, वह जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह जयपुर-अजमेर के मध्य रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट 13 अगस्त को अजमेर की बजाय जयपुर से संचालित होगी। इसके अलावा गाडी संख्या 12466, जोधपुर-इंदौर 13 अगस्त को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर मण्डल पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी। Rajasthan News

गाडी संख्या 14645, जैसलमेर-जम्मूतवी जो 12 अगस्त को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह जोधपुर मण्डल पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर जो 12 अगस्त को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह जयपुर मण्डल पर 01 घंटे 30 मिनट रेगुलेट रहेगी। इसी तरह गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 12 अगस्त को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। Indian Railways

यह भी पढ़ें:– Health Care: सबसे शुद्ध, सबसे गुणवान, कई बीमारियों में रामबाण ऐसी है ये जंगली सब्जी, तोड़ना भी नहीं ह…