साध-संगत ने 45 मैंबर पंजाब बहन शिमला इन्सां को दी श्रद्धांजलि

नामचर्चा में पंजाब, हरियाणा व राजस्थान की साध-संगत ने की शिरकत

  • बहन शिमला इन्सां की पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च के लिए दान करने पर जिम्मेवारों ने किया सम्मानित

मलोट। (सच कहूँ/मनोज) सचखंडवासी शरीरदानी 45 मैंबर पंजाब बहन शिमला इन्सां नमित नामचर्चा शुक्रवार को उनके निवास स्थान पुड्डा कॉलोनी में हुई, जिसमें पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के जिम्मेवारों के अलावा भारी संख्या में साध-संगत ने शिरकत कर बहन शिमला इन्सां को अंतिम श्रद्धांजलि दी। इस मौके परिवारिक सदस्यों द्वारा बहन शिमला इन्सां की पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च के लिए दान करने पर जिम्मेवारों ने सम्मानित किया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास गौरख सेठी इन्सां ने शाही नाराा लगाकर की और अंत में डेरा सच्चा सौदा सरसा से सुमेर सिंह इन्सां, ने पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन भी पढ़कर सुनाए।

यह भी पढ़ें:– पावन अवतार महीने को लेकर साध-संगत एक्साइटेड, पूज्य गुरु जी को ग्रीटिंग से भेज रही बधाइयां

इस मौके डेरा सच्चा सौदा सरसा से सुमेर सिंह इन्सां, 45 मैंबर गुरमेल सिंह इन्सां, गुरदीप सिंह इन्सां, (पटवारी), जतिन्दर कुमार महाशा इन्सां, जसवंत सिंह इन्सां, सुखदेव सिंह इन्सां, कुलभूशन सिंह इन्सां के अलावा 45 मैंबर बहनों में हरजिन्दर कौर इन्सां, परमजीत इन्सां, बिमला इंसां, शांति इन्सां, इन्दरजीत इन्सां, अमरजीत कौर इन्सां, कृष्णा इन्सां, किरन इन्सां, शिमला इन्सां, किरन इन्सां, अनीता इन्सां, शिमला इन्सां, चीनूं इन्सां और रूपा इन्सां ने शिरकत कर बहन शिमला इन्सां को अंतिम श्रद्धांजलि दी। सचखंडवासी शरीदानी बहन शिमला इन्सां को श्रद्धासुमन अर्पित करते सुमेर सिंह इन्सां, गुरमेल सिंह इन्सां और बहन हरजिन्दर कौर इन्सां ने कहा कि हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है कि कुल मालिक परिवार को हिम्मत बख्शे और जिस तरह यह परिवार सेवा करता रहा है, उससे भी बढ़कर यह परिवार सेवा कार्यों में हिस्सा लेता रहे और इन्सानियत की सेवा करता रहे।

उन्होंने कहा कि बहन शिमला इन्सां के इस फानी दुनिया से चले जाने के कारण जहां परिवार को कभी भी पूरा न होने वाला घाटा पड़ा है वहीं हमें भी बहुत ही दु:ख पहुंचा है। उन्होंने बताया कि बहन शिमला इन्सां बहुत ही नेक स्वभाव के थे , वह हमेशा मानवता भलाई के कार्यों में आगे रहते थे। इस मौके ब्लॉक भंगीदास गौरख सेठी इन्सां ने भी बहन शिमला इन्सां के जीवन संबंधी जानकारी दी।

इस मौके ब्लॉक मलोट के जिम्मेवार सेवादार कुलवंत सिंह इन्सां, गुरचरन सिंह इन्सां के अलावा 15 मैंबर सत्तपाल इन्सां (जिम्मेवार), प्रदीप इन्सां, शंभू इन्सां, कमल इन्सां, जसविन्दर सिंह इन्सां, (जस्सा), संजीव भठेजा इन्सां, गुरभिन्दर इन्सां, सुजान बहन नगमा इन्सां, सरोज इन्सां, कोमल इन्सां, परमजीत इन्सां के अलावा जिला श्री मुक्तसर साहिब से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के जिम्मेवार, सेवादार और साध-संगत मौजूद थी। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों बहन शिमला इन्सां कुल मालिक के चरण कमलों में सचखंड जा विराजी थी और उनकी पार्थिव देह रामा मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सैंटर, हापुड़ (यू.पी.) को दान किया गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।