शरीरदानी एवं नेत्रदानी बलवंत राय इन्सां को दी श्रद्धांजलि

Tribute paid to Balwant Rai Insan sachkahoon

साहिबजादे जसमीत सिंह जी इन्सां, डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन समिति और विभिन्न राज्यों के 45 मैंबरों सहित गणमान्यजनों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

  • एमएसजी ऑल ट्रेडिंग कंपनी के सीईओ सीपी अरोड़ा सहित परिवार ने 13 जरूरतमंदों को बांटा राशन

  • परिजनों ने जरूरतमंद मरीजों के लिए किया रक्तदान

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शरीरदानी व नेत्रदानी बलवंत राय इन्सां के श्रद्धांजलि स्वरूप निमित नामचर्चा रविवार को शाह सतनाम जी मार्ग स्थित धालीवाल पैलेस में हुई। नामचर्चा में साहिबजादे जसमीत सिंह जी इन्सां सहित डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति, विभिन्न ब्लॉकों की साध-संगत, शहर के प्रबुद्ध नागरिकों व स्वजनों ने शामिल होकर सचखंडवासी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि समारोह के दौरान स्वजनों की ओर से 13 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक माह का राशन व शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में रक्तदान कर सचखंडवासी को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई।

Tribute paid to Balwant Rai Insan sachkahoon

सरसा ब्लॉक की ओर से बलवंत राय इन्सां के निमित नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां व संजय इन्सां ने इलाही नारा लगाकर की। इसके पश्चात कविराजों ने अनेक चेतावनी प्रथाए भजनों के माध्यम से मनुष्य जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला। कविराज अजय इन्सां इस रुह ने उड़ जाना, एह देह है छड़ जानी…, एसबीएस सेवादार पवन खां इन्सां ने गड्डी अजल स्पेशल आनी, हो जा तैयार बंदेया… आदि भजन बोले गए। बाद में पूज्य गुरु जी के रिकॉर्डिड वचनों को चलाया गया। जिन्हें उपस्थित जनों ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। नामचर्चा के दौरान हरियाणा 45 मैम्बर सतपाल टोहाना इन्सां ने कहा कि सचखंडवासी प्रेमी बलवंत राय इन्सां ने परम पिता शाह सतनाम जी महाराज से नाम शब्द प्राप्त किया और इसके पश्चात अपनी पूरी जिदंगी सतगुरु के हुक्म में रहकर मानवता की सेवा में लगाई। खुद ही नहीं बल्कि समाज के अन्य लोगों, सगे संबंधियों, रिश्तेदारों को भी राम-नाम के मार्ग से जोड़ा और उन्हें 135 मानवता भलाई कार्यों के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी आत्मा जब इस संसार को भी छोड़कर जाती है तो धर्मराज भी उसकी जय जयकार करता है। क्योंकि जो रूह इस काल के देश में रहते हुए अपने गुरु के हुक्म में रहकर इन्सानियत की सेवा करते हुए अपने सतगुरु से ओड़ निभा कर जाती है। वह धन-धन कहने के काबिल होती है।

Tribute paid to Balwant Rai Insan sachkahoon

तत्पश्चात सचखंडवासी बलवंत राय इन्सां के जीवन से जुड़ी एक छोटी सी डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। अंत में सचखंडवासी के पुत्र व एमएसजी ऑल ट्रेडिंग इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ सीपी अरोड़ा इन्सां ने श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचे सभी को धन्यवाद किया। नामचर्चा के दौरान डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश के 45 मैम्बरों, सरसा, कल्याण नगर, शाह सतनाम जी नगर, शाह सतनाम जी पुरा ग्राम पंचायत, ट्रयू शॉल कांपलेक्स, शहर के वार्ड नम्बर 11 व 12 के पार्षदों, युवा नेता गोकुल सेतिया सहित विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संस्थाओं की ओर से भेजे गए शोक संदेश पढ़े गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।