शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित

Shah Satnam Ji Girls College Sachkahoon

मंच पर झलकी छात्राओं की प्रतिभा, बटोरी तालियां

  • वेस्टर्न ग्रुप डांस ने दर्शकों को थिरकने पर किया मजबूर

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के पहले चरण में आॅडिशन दिया और फिर कॉलेज कैम्पस में अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा ने किया। उन्होंने सांस्कृतिक महोत्सव के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रभारी डॉ. रिशु सिंह को बधाई दी। दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के दौरान मंच संचालन प्रो मोनिका व प्रो पूनम धमीजा के नेतृत्व में छात्रा सुगंध, अक्ष, तान्या व हरमीत ने किया। इस अयोजन के बारे में प्राचार्या डा. गीता मोंगा ने बताया कि प्रतिभा सब में होती है बस उस प्रतिभा को निखारने के लिए एक मंच की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम के दौरान वेस्टर्न ग्रुप डांस में बीएससी की छात्राएं सोनिया प्रीति तृषा शिवानी तथा पंजाबी ग्रुप डांस में बीएससी और एमएससी की छात्राएं नैना, महक, कोमल, मनप्रीत, प्रियंका, रमन ने सबको थिरकने पर मजबूर किया। सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अंत में उनकी पोजीशन के आधार पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम

भाषण में बीए प्रथम वर्ष से प्रियंका, पूजा व अशनदीप ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि गायन में हरजोत प्रथम कमलप्रीत द्वितीय तथा जमुना देवी तृतीय रही। एकल अभिनय में ईशु प्रथम, रिषिका द्वितीय व पूजा तृतीय स्थान पर रही। कविता पाठ स्पर्धा में बीए प्रथम वर्ष की छात्राएं छाई रही।

इसमें ईशु प्रथम, सोनिया द्वितीय तथा रवीना तृतीय स्थान पर रही। सुखप्रीत बीएमसी प्रथम तथा बी कॉम प्रथम की छात्रा सिमरन ने मिमिक्री के माध्यम से सब को लोटपोट करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, वही ईशु, सिमरन, साक्षी मिमिक्री में दूसरे तथा कोमल, प्रिया (बीए द्वितीय), पूजा, तमन्ना, ईशु , रिषिका तीसरे स्थान पर रही। वाद्य यंत्र वादन में पारुल, सीमा, पार्वती ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तीसरा स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में एमकॉम की छात्रा जैस्मिन प्रथम रही। नृत्य में द्वितीय स्थान पर कनिष्का तथा सायरा तृतीय स्थान पर रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।