अन्तर्राजिय मोटरसाईकिल चोरों के खिलाफ सीआईए नरवाना ने की कारवाई

Narwana News
Narwana News:नरवाना। सीआईए टीम की गिरफ्त में कुख्यात मोटरसाइकिल चोर

11 मोटरसाईकलों सहित 2 कुख्यात मोटरसाईकिल चोर काबू

नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार के कुशल नेतृत्व और उप पुलिस अधीक्षक नरवाना अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सीआईए स्टाफ नरवाना इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने अन्तर्राजिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए चोरीशुदा 11 मोटरसाइकिलों सहित 2 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। Narwana News

आरोपियों ने नरवाना, उचाना, कलायत, राजौंद, कैथल व कुरुक्षेत्र एरिया से बाईक चोरी किये थे जिनको आगे बेचने की फिराक में थे।पकड़े गए आरोपीयों की पहचान जोगिंद्र उर्फ काला पुत्र जगता वासी सिन्सर जिला जींद व हाकिम खान पुत्र मंगत राम वासी ढाकल जिला जींद के तौर पर की गई है। सीआईए नरवाना इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि नरवाना व उचाना एरिया में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी । पुलिस अधीक्षक जींद द्वारा चोरी की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सीआईए की एक विशेष टीम का गठन किया। Narwana News

एएसआई शमशेर सिंह के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं पर कारवाई करते हुए कुख्यात बाइक चोर जोगिंद्र उर्फ काला जिसने नरवाना, उचाना व कैथल एरिया से काफी मोटरसाइकिलें चोरी कर रखी है। बता दें कि सीआईए टीम ने हथो रोड पर रजवाहा के नजदीक नाकाबंदी की ।थोड़ी देर बाद काले रंग की बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर 2 युवक आते दिखाई दिए जो सामने नाकाबंदी को देखकर वापिस भागने की कोशिश करने लगे लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए दोनों युवकों को बाइक सहित काबू कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी जोगिंद्र उर्फ काला ने उचाना से बाइक चोरी करना स्वीकार किया। Narwana News

आरोपी ने बताया कि वह नशे की पूर्ति के लिए बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है । चोरी के बाद वह अपने साथी हाकिम खान के मार्फत बाइकों को आगे सस्ते दामों में बेच देता है । सीआईए टीम ने आरोपियों के ठिकानों पर रेड की तो जोगिंद्र के मकान से चोरी की कुल 8 बाइक बरामद हुई व हाकिम खान के मकान से चोरी की कुल 2 बाइक बरामद हुई व एक बाइक मौका पर पकड़ी गई । जोगिंद्र उर्फ काला कुख्यात बाइक चोर है आरोपी के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी, हत्या, लड़ाई झगड़े व आर्म्स एक्ट के 16 मुकदमें दर्ज हैं ।आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे कारवाई अमल में लाई जा रही है।

पकड़ी गई मोटरसाइकिलों का विवरण | Narwana News

1. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर रंग काला नंबर HR80D9082
2. मोटरसाइकिल बजाज CT100 रंग काला नंबर HR31D1998
3. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर रंग काला नंबर Nil
U/S 102 CrPC
4. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर रंग काला नंबर HR08Y8912
5. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर रंग काला नंबर A/F
एफआईआर 209 U/S 379 IPC थाना कलायत
6. मोटरसाइकिल हीरो एच एफ डीलक्स रंग काला नंबर HR831427
7. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर रंग काला नंबर HR90B7591
8. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर रंग काला नंबर HR32K4805
9. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर रंग काला नंबर HR 07X9564
10. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर रंग सिल्वर नंबर HR08Q3896
11. मोटरसाइकिल हीरो एच एफ डीलक्स रंग काला नंबर HR80D9082

यह भी पढ़ें:– Narendra Modi: 5 वर्षों तक मिलेगा फ्री राशन “मोदी की गारंटी”