दो करोड़ की हेरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्तार

Suratgarh News

35 करोड़ की हेरोइन मामले में वांछित मोस्टवांटेड तस्कर बूटासिंह भी काबू

सूरतगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस की सीआईडी (अपराध शाखा) ने जिले के (Suratgarh News) में अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रुपए की 450 ग्राम हेरोइन सहित दो तस्करों को पकड़ा है। इसके साथ ही सूरतगढ़ इलाके में ही एक मोस्ट वांटेड तस्कर बूटासिंह भी पकड़ में आया है।

यह भी पढ़ें:– गुरुद्वारा साहिब के बाहर चली गोली, एक शख्स की मौत

बूटासिंह की सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) (Suratgarh News) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) सहित केंद्रीय तथा राज्य सरकार की एजेंसियों को कई दिनों से जैसलमेर इलाके में 35 करोड़ मूल्य की हेरोइन बरामदगी के मामले में तलाश थी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर एक विशेष टीम को सूरतगढ़ इलाके में भेजा गया। इस टीम ने खेतसिंह राजपूत (32) पुत्र रुघसिंह निवासी चक 1-आरएम थाना और सुनील कंबोज (31) पुत्र देशराज निवासी आरडी 820 थाना पूगल, जिला बीकानेर को सूरतगढ़ में रामदेव मंदिर रोड पर मॉडर्न स्कूल के पास काबू कर लिया। इनके पास 450 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इनके खिलाफ सूरतगढ़ सिटी थाना में कल देर रात को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हेरोइन के बारे में पूछताछ की जारी

पुलिस ने बताया कि इन तस्करों से बरामद हुई 450 ग्राम हेरोइन पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में पहुंचाई गई हेरोइन की एक बड़ी खेप का हिस्सा है। बाकी हेरोइन के बारे में इनसे पूछताछ की जा रही है। इनके खिलाफ दर्ज हुए एनडीपीएस एक्ट मामले की आगे जांच राजियासर थाना प्रभारी सत्यनारायण गोदारा को दी गई है। दोनों तस्करों को आज अदालत में पेश करने पर पूछताछ के लिए रिमांड मिला है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि सूरतगढ़ इलाके से ही बूटासिंह उर्फ प्रेमसिंह राजपूत (45) पुत्र खेतसिंह निवासी नरसिंगार थाना गडरा रोड जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया गया।

पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिए पहुंचाई थी हेरोइन | Suratgarh News

बूटासिंह की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई एक विशेष पुलिस टीम उपमहानिरीक्षक (अपराध) राहुल प्रकाश के सुपरविजन में कई दिनों से सूरतगढ़ इलाके में सक्रिय थी। प्रदेश के जैसलमेर जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में विगत 10 अप्रैल को 35 करोड़ की हेरोइन बरामद हुई थी। यह हेरोइन ड्रोन के जरिए पाकिस्तानी तस्करों ने भारतीय क्षेत्र में पहुंचाई थी। लगभग 9 किलो हीरोइन की इस बरामदगी में तब जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में सूरतगढ़ इलाका निवासी अमरलाल भादू और सुथार मंडी रोड निवासी रामचंद्र बिश्नोई थाना कोतवाली में बटोडा निवासी जोगिंदरसिंह और म्लयजलार निवासी तस्कर माधोसिंह पकड़े गए थे। इनमें एक का ताल्लुक श्रीगंगानगर जिले के रावला इलाके से भी है।

अमरलाल भादू और रामचंद्र बिश्नोई के कब्जे से 500-500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। बाकी 8 किलो हेरोइन जोगेंद्र सिंह के घर से बरामद हुई। जोगेंद्र सिंह की सूचना पर माधोसिंह को गिरफ्तार किया गया। इसी मामले में मोस्ट वांटेड बूटा सिंह की तब से तलाश की जा रही थी। खेतसिंह, सुनील और बूटा सिंह की गिरफ्तारी में सीआईडी (सीबी) की टीम के साथ श्रीगंगानगर जिला पुलिस के विशेष दल (डीएसटी) के प्रभारी सब इंस्पेक्टर कश्यपसिंह, हवलदार जयविंदर सिंह, सिपाही अजयप्रताप सिंह, मुकेश कुमार और कालूराम की अहम भूमिका रही। सूरतगढ़ सिटी थाना में सिपाही नयामत अली, जयसिंह और ड्राइवर कांस्टेबल आत्माराम का भी इसमें योगदान रहा।