Heavy Rainfall: सरसा के दो युवक अंबाला के पास पानी में बहने से मौत, पंचकुला में भारी बारिश

Heavy Rainfall
Heavy Rainfall सरसा के दो युवक अंबाला के पास पानी में बहने से मौत, पंचकुला में भारी बारिश

पंचकूला। Punjab, Haryana weather: हरियाणा के पंचकूला में लगातार बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ है। कौशल्या डैम में खतरे के निशान तक पानी पहुंच गया। बताया गया है कि पंचकूला और हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जलस्तर बढ़कर अधिकतम सीमा तक पहुंच गया। वहीं हरियाणा के सिरसा जिले के गांव रामपुरा ढिल्लों के सुशील कुमार नामक नवयुवक की अंबाला के पास पानी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई जबकि उसके दो अन्य साथी युवक सकुशल बच गए। बुधवार को गांव में गमगीन माहौल में सुशील का अंतिम संस्कार किया गया।

मृतक सुशील कुमार अपने दो दोस्तों रवि और सौरभ के साथ पासपोर्ट संबंधित कार्य के लिए चंडीगढ़ जा रहा था। मृतक सुशील कुमार अपने मां-बाप की इकलौती संतान था। गांव के होनहार युवक की मौत से सभी ग्रामीण गमजदा है। हरियाणा में बाढ़ के कारण अब तक दस लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार लाख आर्थिक मदद की घोषणा की है।

दिल्ली में बाढ़! सड़कों पर आया पानी, मचा हाहाकार, इन रास्तों पर भूलकर ना जाना

कैसे हुआ हादसा | Heavy Rainfall

ग्रामीण सुरेश कुमार के अनुसार गांव रामपुरा ढिल्लों से तीन युवक सुशील कुमार पुत्र आईदान, रविकांत पुत्र होशियार सिंह और सौरभ पुत्र सोहनलाल 10 जुलाई को चंडीगढ़ में पासपोर्ट संबंधित कार्यों के लिए गांव से रवाना हुए। अंबाला-चंडीगढ़ मार्ग पर लोहगढ़ गांव के पास सड़क पर बरसाती पानी के तेज बहाव के कारण कार बंद हो गई। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति ने तीनों युवकों की मदद करते हुए किसी प्रकार गाड़ी से बाहर निकले। Heavy Rainfall

इस दौरान पानी के तेज बहाव में वह व्यक्ति भी बह गया। तीनों युवकों ने पानी के तेज बहाव से बचने के लिए नजदीक एक बिजली खंबे का सहारा लिया। काफी इंतजार करने के बाद कोई सहायता नहीं मिलने पर युवक सुशील कुमार ने थोड़ी दूरी पर जाकर किसी से मदद लेनी चाही मगर थोड़ी दूर चलने पर सुशील पानी के तेज बहाव में बह गया। युवकों को पानी में मौत व जिंदगी से जूझते देख कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे सौरभ व रवि को बचा लिया। सौरभ व रवि के बताए अनुसार ग्रामीणों ने तीसरे युवक की खोजबीन शुरू कर दी। इसी दौरान थोड़ी दूरी पर सुशील कुमार का शव मिला। इस घटना के बाद सौरभ अभी तक गहरे सदमें है।

पंचकूला में बारिश जारी। कल 4 हजार क्यूसिक पानी था जो बढ़कर 40 हजार क्यूसिक हो गया है।

  • गुहला चीका गेज ओवरफ्लो हो गया है।
  • खनोरी 33 हजार क्यूसिक पानी प्रवाहित हो रहा है।
  • चांदपुर 14 हजार क्यूसिक।
  • सरदूलगढ़-21 हजार क्यूसिक
  • ओटू झील से 18 हजार क्यूसिक पानी प्रवाहित हो रहा है।
  • राजस्थान कैनाल साइफन से 5650 क्यूसिक पानी राजस्थान की हद में प्रवेश कर रहा है।

नोट:-पंचकूला में बरसात का जारी रहना सिरसा व हनुमानगढ़ जिलो के लिए चिंताजनक है। इसलिए कोई झूठी अफवाह फैलाने की बजाय यथासम्भव सिंचाई विभाग व प्रशासन का सहयोग करें। सोशल मीडिया के साथी कृपया विशेष ख्याल रखते हुए जनहित में अपनी रिपोर्ट पेश करे। समय समय पर लेटेस्ट रिपोर्ट मिलती रहेगी।