बच्चों के स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण जरूरी: डीएम

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति व जिला पोषण समिति की बैठक

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह )। प्रदेश सरकार की तरफ से चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में (Ghaziabad News) जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला पोषण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें:– बच्चों की टीवी या मोबाइल देख कर खाना खाने की आदत को कैसे छुड़ाएं

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रेडिंग सिस्टम के माध्यम से चिन्हित करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने वाली आशाओं एवं एएनएम को प्रोत्साहित और खराब प्रदर्शन करने वाली आशाओं एवं एएनएम को सुधार का मौका देते हुए सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। (Ghaziabad News) मातृ मृत्यु के संबंध में समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक मातृत्व मृत्यु होने पर कर्मचारी की लापरवाही प्रतीत होती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

लाभार्थियों को समय पर शत-प्रतिशत भुगतान हो

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिला स्तरीय एमएमजी चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय एवं संयुक्त चिकित्सालय में गर्मी के कारण ज्यादा इंतजार न करना पड़े, इसलिए अगले 15 दिनों में डिजिटल टोकन सिस्टम अनिवार्य रूप से क्रियाशील कर दिया जाए। जिससे पंजीकरण काउंटर एवं दवा वितरण काउंटर पर लगने वाली भीड़ व मरीजों को अनावश्यक गर्मी में इंतजार न करना पड़े। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को शत-प्रतिशत भुगतान समय से दिया जाए।

उन्होंने निर्देशित किया कि अधिक से अधिक टेली कंसल्टेशन को बढ़ावा दिया जाए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लक्ष्य तय करते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों को भ्रमण कर समस्त बच्चों की स्क्रीनिंग करते हुए आवश्यक उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 06 माह से 06 साल तक के बच्चों को आईएफए सिरप उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए।

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्देश जारी

जिला पोषण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि एनआरसी में बेड आॅक्युपेंसी शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्देश दिए कि सजग होकर कार्य करें। उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों, संक्रमित व्यक्तियों की जांच, टीकाकरण, आक्सीजन की उपलब्धता आदि समीक्षा करते हुए संक्रमण से बचाव के लिए दिशा-निदेर्शों का अनुपालन करने एवं लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि विगत कुछ दिनों में कोविड-19 रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। जिसको देखते हुए आवश्यक है कि इस महामारी के प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर जन सामान्य को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

यह रहे समीक्षा बैठक में मौजूद

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉॅ भवतोष शंखधर, एसीएमओ डॉ. डीएम सक्सेना, डीएसओ डॉ. आरके गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जीके मिश्रा, डब्ल्यूएचओ से डॉ. अभिषेक कुलश्रेष्ठ, समस्त चिकित्सा अधीक्षक एवं सीएचसी,पीएचसी के एमओआईसी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।