ज्यादा ठंड व पाले से सब्जी की फसल तबाह

Vegetable crop destroyed sachkahoon

किसानों के साथ आम आदमी की मुश्किलें भी बढ़ी

  • कृषि अधिकारी की सलाह : रात को सब्जी की फसलों को पॉलीथिन से ढक दे, सुबह उन्हें हटा दे

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। पाला पड़ने से किसानों की नींद उड़ गई गई। उनकी सब्जी की फसलें लगभग तबाह हो गई है। किसान अब परेशान है, यह परेशानी अब किसानों के साथ-साथ आम आदमी को भी झेलनी पड़ सकती है, क्योंकि सब्जी की फसल तबाह होने के बाद अब इनके दामों में भी उछाल आ सकता है। किसानों का कहना है कि उन्होंने बैगन, मूली, गाजर, पत्ता गोभी इत्यादि सब्जी उगाई थी, लेकिन ज्यादा ठंड व पाले ने उनकी फसल को तबाही के रास्ते पर डाल दिया है। उनका काफी नुकसान हुआ है। किसान वीरेन्द्र, कन्हैया, मंजू व मीना का कहना है कि उन्होंने अपने खेतों में सब्जी की फसल बोई थी। उम्मीद थी कि फसल बढ़िया होगी और वे अच्छा मुनाफा कमाएंगे, लेकिन इस बार ज्यादा ठंड ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने सरकार से भी मांग की है कि सरकार उनकी मदद करे और फसलों के उचित दाम दे।

भिवानी के जिला बागवानी अधिकारी हीरा लाल ने बताया कि किसानों को चाहिए कि वे रात के समय सब्जी की फसलों को पॉलीथिन से ढक दे, सुबह उन्हें हटा दे ताकि उनकी फसल ठीक रहे। उन्होंने कहा कि किसान ध्यान रखे कि सरकार ने भी इन फसलां को बढ़ावा देने के लिए स्कीम चलाई है, जिसके तहत उन्हे फायदा दिया जा सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।