Encounter bulandshahr: मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार

Encounter bulandshahr
Encounter bulandshahr मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार

बुलन्दशहर/स्याना : Encounter bulandshahr: बाइक सवार बदमाश से स्याना पुलिस की हुई मुठभेड़ के दौरान हुई क्रॉस फायरिंग में लूट में वांछित अपराधी घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद हुई। एसएसपी श्लोक कुमार द्वारा जनपद में तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत स्याना कोतवाली पुलिस को उपरोक्त सफलता मिली।

नवनियुक्त कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम रात्रि में चिंगरावठी चौकी पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी। कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि कुछ समय पश्चात सामने की तरफ से एक संदिग्ध बाइक आती दिखाई दी, जिसको रूकने का इशारा किया गया, तो बाइक सवार तेज गति से भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया। Encounter bulandshahr

बाइक सवार बाइक को तेजी से गांव की तरफ मोड़ने का प्रयास करने गया, तभी कच्चे रास्ते पर उसकी बाइक फिसलकर गिर गई। बदमाश द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसको गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान विजय पुत्र टीकम निवासी गढ़ स्टैण्ड, स्याना के रूप में हुई, जिसको उपचार हेतु स्याना स्थित सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया गया। Encounter bulandshahr

बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व स्प्लेन्डर बाइक बरामद हुई। कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाश विजय शातिर किस्म का लुटेरा अपराधी है, जो थाना जहाँगीरपुर पर पंजीकृत क्राइम नंबर 30/23, आईपीसी की धारा 395, 412, 506 में वांछित चल रहा था। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त से बरामद मोटरसाइकिल को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि अभियुक्त विजय से 1 तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। Encounter bulandshahr

अभियुक्त विजय के आपराधिक इतिहास के बारे में बताया कि थाना जहांगीरपुर पर दर्ज केस के अतिरिक्त कोतवाली स्याना पर भी क्राइम नंबर 14/19 आईपीसी की धारा 323, 324, 504 व 506 के तहत दर्ज है। कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में कोतवाली स्याना पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। उपरोक्त कार्रवाई में कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह के साथ एस आई नितीश भारद्वाज, एस आई मोहित कुमार, हेड कांस्टेबिल बिजेन्द्र व मनीष, कांस्टेबल नरेन्द्र व सलमान सम्मिलित रहे।