इटावा डिपो के चालक व परिचालक ने विकलांग यात्री के साथ की अभद्रता

Firozabad News
Firozabad News: इटावा डिपो के चालक व परिचालक ने विकलांग यात्री के साथ की अभद्रता

विकलांग पास दिखाते ही उतारा बस से

  • यात्री से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Firozabad News: गुरुवार की सुबह शिकोहाबाद नगर के सुभाष तिराहा नेशनल हाइवे पर रोडवेज के बस चालक व परिचालक की खुली दबंगई देखने को मिली। रोडवेज डिपो के बस चालक व परिचालक ने एक विकलांग (मूक बाधिर) यात्री के साथ जमकर अभद्रता, मारपीट की। भीड़भरे इलाके में हुई घटना से क्षेत्र में अफ़रा तफरी मच गई। रोडवेज बस का परिचालक यात्री के साथ मारपीट कर बस लेकर भाग गए। Firozabad News

दिव्यांग पास धारक युवक इटावा डिपो की बस में चढ़ गया था । इसके बाद उसने विकलांग का पास दिखाया। इसके बाद सुभाष तिराहा आने पर परिचालय द्वारा उससे सुभाष तिराहे पर आकर जबरदस्ती से बस से उतार दिया । जब विकलांग यात्री ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट के साथ ही कार्ड भी छीन लिया । इधर यात्रियों का आरोप इटावा डिपो के बस चालक और परिचालक फिरोजाबाद की सबारियों को नहीं बैठाते हैं। इधर मारपीट, दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला पुलिस के संज्ञान में भी आ गया है। Firozabad News

गुरुवार की सुबह एक विकलांग यात्री इटावा डिपो की बस में चढ़ने का प्रयास कर रहा था । यात्री पर विकलांगता का सर्टिफिकेट भी था। सर्टिफिकेट को लेकर यात्री व बस के परिचालक में विवाद शूरू हो गया। विवाद से बौखलाए रोडवेज के बस चालक व परिचालक ने यात्री से धक्कामुक्की कर उसके साथ मारपीट कर दी। यात्री का आरोप है कि बस के परिचालक, चालक यात्रियों से सरेआम गुंडा गर्दी कर रहे हैं। ये लोग जबरन यात्रियों को उतार देते हैं। अगर कोई विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट करते हैं। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– बीआईटी में मर्म चिकित्सा पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here