Bribe: विजिलेंस ब्यूरो ने बीडीपीओ को 30 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Ludhiana News
Ludhiana News: विजिलेंस ब्यूरो ने बीडीपीओ को 30 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अपने अभियान के दौरान बुधवार को लुधियाना जिले के पखोवाल के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) गुरमुख सिंह को 30000 रुपए की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

राज्य विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां यह खुलासा करते हुए कहा कि उपरोक्त पंचायत अधिकारी को ब्लॉक पखोवाल, लुधियाना में तैनात पंचायत सचिव परमजीत सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया है और आरोप लगाया है कि उक्त अधिकारी उक्त कार्यालय में कार्यरत तीन अन्य पंचायत सचिवों के साथ उनका वेतन जारी करने के लिए 3,5000 रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। अब उन्होंने चंदा करके 30 हजार रुपए जुटा लिए हैं, लेकिन रिश्वत नहीं देना चाहते थे।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो टीम ने जाल बिछाया, जिसमें आरोपी बीडीपीओ को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 30000 रुपए की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को कल सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: तेज रफ्तार कार ने एसडीएम की गाड़ी में मारी टक्कर, गाड़ी पलटने से एसडीएम घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here