Bathinda Police: बठिंडा पुलिस हुई हाईटेक

Bathinda News
Bathinda Police: बठिंडा पुलिस हुई हाईटेक

जिले में लगाए गए 4जी पोर्टेबल और वाईफाई सिस्टम के कैमरे, शरारती तत्वों पर नजर रखना काफी आसान | Bathinda News

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda News: पुलिस की तीसरी आंख अब हाईटेक हो गई है। पुलिस विभाग की ओर से सड़कों पर सौर ऊर्जा संचालित पोर्टेबल सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 4जी तकनीक और वाईफाई सिस्टम से जुड़े इन कैमरों के होने से पुलिस के लिए शरारती तत्वों पर नजर रखना काफी आसान हो गया है। ये कैमरे 24 घंटे पुलिस कंट्रोल रुम को लाइव फुटेज भेजते रहेंगे।

एसएसपी दीपक पारीक ने जिले में 4जी, वाई-फाई सिस्टम के साथ सौर ऊर्जा आधारित पोर्टेबल सीसीटीवी कैमरे शुरु किए हैं। शुक्रवार को स्थानीय भाई कन्हैया चौंक पर इन कैमरों का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर एसएसपी दीपक पारीक ने कैमरों की खासियत के बारे में बताया कि इन कैमरों को चलाने के लिए बिजली की जरुरत नहीं है, सौर ऊर्जा से चार्ज करने के बाद ये कैमरे 12 से 18 घंटे का बैकअप देते हैं। Bathinda News

ये कैमरे एक ठोस तिपाई स्टैंड पर लगे होते हैं, जिन्हें एक व्यक्ति आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकता है। इन कैमरों में 4जी सिम और वाई-फाई तकनीक की मदद से लाइव फुटेज को अधिकारियों के मोबाइल फोन और पुलिस कंट्रोल रुम पर देखा जा सकता है। कैमरों में लगे पीटीजेड कैमरे को दूर बैठकर 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। ए कैमरे 7 दिनों तक की सीसीटीवी फुटेज रिकार्ड करने की क्षमता भी रखते हैं। कैमरों में आवाज को लाइव भी सुना जा सकता है और उनमें लगे स्पीकर के जरिए कंट्रोल रुम से कैमरे के पास खड़े कर्मचारियों से बातचीत की जा सकती है।
एसएसपी के मुताबिक इन कैमरों से विभाग का काम काफी आसान हो गया है, क्योंकि पोर्टेबल कैमरों का उपयोग विभिन्न कामों के लिए आसानी से किया जा सकता है।

जैसे कि मतदान केंद्रों पर निगरानी, चुनाव के दौरान रैली, प्रवेश द्वार, बड़ी सभाओं में मंच, मतदान के दिन और संवेदनशीलता के लिए बूथों के प्रवेश द्वार और आसपास के क्षेत्र की लाइव निगरानी करना कानून व्यवस्था की स्थिति में सौर ऊर्जा से चलने वाले कैमरों को किसी बिजली की आवश्यकता नहीं होगी। उक्त कैमरों में लाइव फुटेज मानिटरिंग, रिकार्डिंग और आॅडियो रिकार्डिंग की सुविधा से अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जांच करने में मदद मिलेगी। पोर्टेबल कैमरे को आवश्यकतानुसार स्टैंड से हटाकर वाहन या किसी अन्य स्थान पर लगाया जा सकता है।

एसएसपी पारिक के मुताबिक पूरे जिले में ऐसे सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने व शहर के हर कोने में पैनी नजर रखने के लिए जिला पुलिस ने सोलर बेस पीटीजेड सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरु किया है। जल्द जिले भर में यह कैमरें लगाएं जाएंगे। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– Haryana Board: 16 अप्रैल को होंगे 10वीं और 12वीं के रद्द हुए पेपर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here