रिश्वत के आरोप में पटवारी गिरफ्तार

Sangrur News
सांकेतिक फोटो
  •  इंतकाल दर्ज करने की एवज में किसान से मांगी थी रिश्वत

  •  विजीलैंस ने आरोपी से बरामद के कब्जे से बरामद किए 37 हजार

झज्जर(सच कहूँ न्यूज़)। झज्जर में विजीलैंस विभाग की एक टीम ने रिश्वत के आरोप में एक पटवारी को काबू किया है। आरोपी सोनीपत जिले के गांव सुसाना का रहने वाला है और इन दिनों वह झज्जर में ही कार्यरत है। आरोप है कि एक किसान से उसकी जमीन का इंतकाल दर्ज करने के नाम पर ही रिश्वत की रकम मांगी गई थी। लेकिन मामले की शिकायत विजीलैँस को कर दी गई और उसके बाद ही विजीलैंस विभाग की टीम ने आरोपी को पकडऩे के लिए जाल बिछाया। जानकारी अनुसार विजीलैँस विभाग को एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि झज्जर में कार्यरत अजय नामक पटवारी एक किसान से उसकी जमीन का इंतकाल दर्ज करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। उसी शिकायत पर कार्यवाहीं करते हुए विजीलैंस विभाग की टीम ने अपनी कार्यवाहीं को आगे बढ़ाते हुए शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम नम्बर नोट कर थमा दी। शिकायतकर्ता ने जैसे ही यह रूपए पटवारी को थमाए तो उसी दौरान इशारा मिलते ही विजीलैंस विभाग की टीम ने आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से रिश्वत की 37 हजार रूपए की रकम भी बरामद किए जाने की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें:– जख्मों पर बरसात का नमक: ग्वार की फसल खत्म, मजबूर किसानों ने चलाया हल

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।