डब्ल्यूएचओ ने कोवैक्सीन को लेकर भारत बॉयोटेक से कुछ और स्पष्टीकरण मांगे

Indian Cough Syrup

नई दिल्ली (एजेंसी)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मान्यता देने के संबंध में भारत बॉयोटेक से कुछ और स्पष्टीकरण मांगे हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि उसने इस सप्ताह के अंत तक कोवैक्सीन निर्माता भारत बॉयोटेक से अतिरिक्त जानकारी मांगे हैं। कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मान्यता देने के संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन के तकनीकी सलाहकार समूह (टीएजी) की बैठक अब तीन नवंबर को होगी।

इस बैठक में कोवैक्सीन के वैश्विक इस्तेमाल के जोखिम-लाभ पर अंतिम रूप से मूल्यांकन किया जाएगा। टीएजी की इस संबंध में आज भी बैठक हुई, लेकिन इसमें कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया और अगली बैठक तीन नवंबर को करने का फैसला किया गया। गौरतलब है कि भारत बॉयोटेक ने कोवैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिये 19 अप्रैल को दावा पेश किया था। भारत में कोवैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी पहले से मिली हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।