सर्दी ने दिखाए तीखे तेवर, खेतों में जमी बर्फ

 शीतलहर चलने से बढ़ी ठिठुरन और गलन

हनुमानगढ़। कुछ दिन की हल्की राहत के बाद एक बार फिर से ठंड (weather) ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को सर्दी के तेवर तीखे हो गए। खेतों में बर्फ जम गई। शीतलहर चलने से ठिठुरन और गलन बढ़ गई। हाथ-पांव सुन्न पड़ गए। कारों पर ओस का पानी बर्फ में बदल गया तो फसलों पर आई ओंस भी बर्फ में तब्दील हो गई। तापमान में गिरावट के चलते ठिठुरन बढ़ गई और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सरसों की फसल पर बर्फ मोती की तरह चमकती नजर आई।

दरअसल, पौधों की पत्तियों पर ओंस थी, जो सुबह तक बर्फ में तब्दील हो गई। खेतों में सिंचाई के लिए लगे पाइपों और खेतों की सुरक्षा के लिए लगे लोहे के जाल पर भी बर्फ जम गई। वहीं मिट्टी पर भी ओंस की बूंदें जमी नजर आई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अब 20 जनवरी तक लोगों को कड़ाके की सर्दी का सितम झेलना पड़ेगा। पाला जमने से फसलों को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

फसलों को भारी नुकसान की आशंका | weather

मौसम और कृषि विशेषज्ञों ने अगले 4-5 दिन कड़ाके की सर्दी पडऩे से फसलों में पाला पडऩे की आशंका जताई है। इसके लिए कृषि विशेषज्ञों ने खेतों में थोड़ी-थोड़ी सिंचाई करते रहने का सुझाव दिया है, ताकि रबी की फसलों को पाला पडऩे से खराब न हो जाए। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले एक सप्ताह राजस्थान में सर्दी का असर तेज रहेगा। अधिकांश जिलों में उत्तर से आने वाली बफीर्ली हवाएं चलने से रात के साथ-साथ दिन में भी तेज सर्दी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 15 से 17 जनवरी तक हनुमानगढ़ सहित 12 जिलों में तेज शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम ने बताया कि हिल स्टेशन माउंट आबू में अभी 19 जनवरी तक सर्दी से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलेगी।

weather

आगे न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज होती रहेगी। जनवरी महीने में इसी तरह की सर्दी बने रहने की पूरी संभावना है। लगातार बर्फीली शीतलहर चल रही है, इसी वजह से सर्दी बढ़ी है। 19 जनवरी तक इसी तरह से तेज सर्दी रहेगी व पारा जमाव बिंदु और इससे कम रह सकता है। 19 जनवरी के बाद पारे में बढ़ोतरी होगी। संगरिया स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र की मौसम इकाई के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने से जिले में उत्तरी-पश्चिमी बर्फीली हवाओं का दौर शुरू हो गया है। इससे क्षेत्र में आगामी 4-5 दिन घना कोहरा, शीतलहर, शीतदिन तथा कहीं-कहीं पाला जमने के आसार हैं। 15, 16 व 17 जनवरी को शीतलहर की तीव्रता में बढ़ोतरी होने से तीव्र शीतलहर दर्ज हो सकती है। न्यूनतम तापमान 1-8 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 14-16 डिग्री दर्ज हो सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।