Wrestlers Protest: पहलवानों ने Ganga में क्यों नहीं बहाए Medal जानिए?

Wrestlers Protest
पहलवानों ने Ganga में क्यों नहीं बहाए Medal जानिए?

साक्षी मालिक बोली-जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत करके इन पदकों को हासिल किया था

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Wrestlers Protest ) के खिलाफ धरना देने वाले देश के शीर्ष पहलवानों साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने अपने पदक गंगा में विसर्जित करने का फैसला मंगलवार को किसान नेता नरेश टिकैत के आग्रह पर टाल दिया। मंगलवार सायं पहलवान मेडल बहाने के लिए हरिद्वार पहुंच गए थे। इसका पता चलते ही किसान नेता नरेश टिकैत वहां पहुँच गए। पहलवानों से बातचीत करके उन्होंने 5 दिन का समय लिया। टिकैत ने उनसे मेडलों और मोमेंटो वाली पोटली भी ले ली।

इसके बाद सभी खिलाड़ी एक ही गाड़ी में बैठकर वापस हरियाणा लौटे। इससे पहले (Wrestlers Protest ) साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट करीब एक घंटे तक हर की पौड़ी में बैठकर मेडल पकड़े रोते रहे। वहीं गंगा समिति पहलवानों के खिलाफ खड़ी हो गई थी। उनका कहना था कि ये (हर की पौड़ी) पूजा-पाठ की जगह है, राजनीति की नहीं। इससे पहले रियो ओलंपिक 2016 की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान में कहा कि पहलवान पदकों को पवित्र गंगा नदी में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार जाएंगे, इसके बाद इंडिया गेट पर ‘आमरण अनशन’ पर बैठेंगे। साक्षी ने बयान में कहा कि ‘‘पदक हमारी जान हैं, हमारी आत्मा हैं। हम इन्हें गंगा में बहाने जा रहे हैं क्योंकि वह गंगा माँ है। इनके गंगा में बहने के बाद हमारे जीने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा, इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।’’

पहलवानों को इंडिया गेट पर प्रदर्शन की नहीं मिलेगी इजाजत | Wrestlers Protest

नई दिल्ली। पहलवानों को इंडिया गेट पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी, राष्ट्रीय स्मारक प्रदर्शन स्थल नहीं है। दिल्ली पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पहलवानों को उनके प्रदर्शन के लिए वैकल्पिक स्थानों का सुझाव दिया जाएगा। पुलिस सूत्र ने कहा कि पहलवानों ने इस तरह के किसी भी अनुरोध के साथ अब तक हमसे संपर्क नहीं किया है। अगर वे प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो उन्हें संबंधित डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) को एक लिखित पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसके बाद फैसला किया जाएगा।

Hisar Road Accident: बारिश में टकराए ट्रक, क्रूज़र व बाइक, 5 की मौत, महिला गंभीर