Yellow Teeth Home Remedies: मोतियों से चमकेंगे दांत, पीलेपन की समस्या से मिलेगी निजात

Yellow Teeth Home Remedies
Yellow Teeth Home Remedies: मोतियों से चमकेंगे दांत, पीलेपन की समस्या से मिलेगी निजात

Teeth Whitening Tips: आजकल ज्यादातर लोग तंबाकू, जर्दा खा-खाकर अपने दांतों को खुद ब खुद सड़ा लेते हैं। उनके दांत ऐसे हो जाते हैं कि वो दूसरों के सामने न हंसी की बात पर न हंस सकते हैं और न ही किसी के सामने ज्यादा देर तक खड़े होकर बात कर सकते हैं क्योंकि उनके दांतों से दुर्गंध आने लगती है जिसके कारण उन्हें दूसरों के सामने शर्मिन्दगी महसूस होती है। हमारे साफ-स्वच्छ दांतों का हमारे लुक पर भी ज्यादा गहरा प्रभाव पड़ता है।

दांतों की समस्या की एक वजह दांतों की उचित देखभाल न करना भी हो सकती है। और भी अन्य कई कारण हो सकते हैं जिनके कारण दांतों में पीलापन हो सकता है। इसी पीलेपन को मिटाने के लिए ज्यादातर लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं, बहुत से नुस्खे अपनाते हैं लेकिन उनके दांतों की समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है। Yellow Teeth Home Remedies

कई बार कई लोग अपने दांतों की समस्या के निदान के लिए डॉक्टर्स की मदद लेते हैं लेकिन डॉक्टर्स के उपचार ज्यादा महंगे होने के कारण वो अपने दांतों की समस्या का समाधान नहीं कर पाते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने दांतों की समस्या से निजात पा सकते हैं। जोकि महंगे ट्रीटमेंट से काफी बेहतर हो सकते हैं और घर बैठे ही आप अपने दांतों के पीलेपन की समस्या से निजात पा सकते हैं। और भी बता दें कि जो घरेलू नुस्खे हम आपको बताने जा रहे हैं उनमें उपयोग किए जाने वाली चीजें आपके घर की रसोई में ही उपलब्ध हो सकेंगी जिनकी सहायता से आप घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं और अपने दांतों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

Apple Tea: वाह, क्या चाय है! एक चुस्की में करे Cholesterol कंट्रोल

सबसे पहले हम आपको बता दें कि दांत आखिर पीले क्यों पड़ जाते हैं?

जैसे कि पहले ही बताया जा चुका है कि हमारी नियमित दिनचर्या की बदौलत कई बार हमारे दांतों में समस्या उत्पन्न हो जाती है। दिनचर्या में शामिल खाने-पीने की ऐसी चीजें जो हमारे दांतों को खराब करती हैं, जिससे दांत पीले दिखने लगते हैं। इसके साथ ही दांतों पर प्लाक की परत जम जाती है जिससे भी दांत पीले दिखने लगते हैं। इतना ही नहीं कॉफी और चाय के ज्यादा सेवन से भी दांतों में पीलेपन की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसके साथ ही दांतों की सही ढंग से देखभाल भी नहीं करने से दांतों की समस्या खड़ी हो सकती है। आइये अब जानते हैं दांतों का पीलापन दूर करने के घरेलू उपाय:-

दांतों का पीलापन हटाने के घरेलु नुस्खे | Yellow Teeth Home Remedies

सरसों तेल में नमक मिक्स करके करें ब्रुश: यह घरेलू नुस्खा दांतों की समस्या के लिए दुरुस्त माना जाता है। पीले दांतों को साफ करने के लिए आधा चम्मच सरसों तेल में चुटकी भर नमक मिक्स कर लें और फिर इससे दांतों की मसाज करें। इसके लिए आप उंगली की मदद ले सकते हैं। उंगली से दांत और मसूड़ों को रगड़ कर साफ कर सकते हैं या फिर इसे ब्रश पर लगाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लगभग 4-5 मिनट तक इससे दांतों को रगड़ते रहें। आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपको अपने दांत मोतियों जैसे चमकते नजर आएंगे।

नींबू रस विद बेकिंग सोडा: दांतों को बेकिंग सोडा और नींबू से अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा नींबू रस मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को टूथब्रश पर लगाकर दांतों की अच्छी तरह से मसाज करें। इसे लगभग 1 मिनट तक दांतों पर लगाकर छोड़ दें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

​केले का छिलका, दांतों पर मसाज करें हल्का फुल्का:केला स्वास्थ्य के लिए बहुत अधिक फायदेमंद होता है। केले के छिलके में बहुत से पोषक तत्व मौजूद होते हैं जिनका दांतों को सफेद करने में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप केले के छिलके के सफेद भाग को दांतों पर हर रोज 1 या 2 मिनट तक रगड़ें और उसके बाद ब्रश कर लें। इसमें पाया जाने वाला पोटैशियम, मैग्नीज और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स दांतों को फायदा पहुंचाते हैं और आपके पीले दांतों को चमकाते हैं। तथा आप सिर उठाकर दूसरों के सामने खड़े हो पाते हैं।

Health News: खड़े-खड़े पीते हैं पानी तो याद आएगी एक दिन नानी, जानें क्या हैं नुकसान

नोट: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, यह किसी दवा का विकल्प नहीं हो सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।