सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

परिजनों में मचा कोहराम

  • नम आंखों से किया संस्कार

सहारनपुर ।(सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी) रामपुर मनिहारान दिल्ली यमनोत्री हाइवे पर दो बाइको की आमने सामने की भीषण टक्कर में एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।जबकि बागपत निवासी दूसरे बाइक सवार की हालत भी गम्भीर बताई जा रही है।घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।

यह भी पढ़ें:– महिला ने पिस्टल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

कस्बे के मोहल्ला इकराम निवासी करीब 19 वर्षीय विक्की पुत्र राजू बाइक पर सवार होकर दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर जा रहा था।विक्की की बाइक रॉन्ग साइड होने के कारण सामने से आ रहे बागपत निवासी व्यक्ति की बाइक से उसकी आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। भीषण टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गम्भीर घायल हो गए। मौके पर राहगीरों का जमावड़ा लग गया।सूचना पर पहुचीं एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान विक्की की मौत हो गई।बुधवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद विक्की का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया।हर कोई उसके घर की ओर दौड़ पड़ा।गमगीन माहौल में विक्की का अंतिम संस्कार किया गया।

दुकान मालिक से बाइक मांगकर निकला था विक्की

राजू के तीन बेटे व दो बेटियों में तीसरे नंबर का विक्की बेहद ही मिलनसार वो खुशमिजाज था।सभी उसको बहुत प्यार करते थे। पिता घर-घर पानी के कैंपर पहुंचाने का काम करते हैं।आर्थिक स्थिति ठीक नही होने की वजह से मृतक विक्की सेटरिंग की दुकान पर काम करता था।मंगलवार शाम को विक्की दुकान मालिक से बाइक मांगकर थोड़ी देर में आने के लिए बोलकर निकला था। विक्की तो नहीं पहुंचा लेकिन उसकी मौत की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।विक्की की मौत से मोहल्लेवासियों में शौक की लहर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।