तमंचे के बल पर घर में लूट करने वाले दो गिरफ्तार

Ghaziabad News
Ghaziabad News: तमंचे के बल पर घर में लूट करने वाले दो गिरफ्तार

कब्जे से लूटे गये सोने चांदी के जेवर व रुपये एवं 01 अवैध तमंचा व चाकू बरामद

  • पुलिस कमिश्नरी गाजियाबाद के थाना विजय नगर पुलिस टीम ने तमंचे के बल पर घर में लूट करने वाले 02 आरोपी पकड़े

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद कमिश्नरेट के थाना विजय नगर पुलिस टीम ने तमंचे के बल पर घर में लूट करने वाले 02 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। कब्जे से लूटे गये सोने चांदी के जेवरात व रूपये एवं 01 अवैध तमंचा व चाकू बरामद किये गए। यह जानकारी डीसीपी सिटी कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने एसीपी कोतवाली प्रियाश्रीपाल की मौजूदगी में प्रेस वार्ता के दौरान दी। Ghaziabad News

उन्होंने बताया कि घर में तमंचे के बल पर लूट करने वाले नावेद उर्फ हिलाल पुत्र फजले आलम निवासी चमन कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद गाजियाबाद (25) और इस्लाम पुत्र छोटे खां निवासी मौहल्ला गुलजार कालोनी इस्लाम नगर नये बस अड्डे के पीछे थाना कोतवाली जनपद गाजियाबाद (24) को गिरफ्तार किया गया है।बताया कि थाना विजयनगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्त नावेद उर्फ हिलाल और इस्लाम को गौशाला फाटक के पास से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से लूटे गये सोने चांदी के जेवरात व रूपये एवं 01 अवैध तमंचा व चाकू बरामद किया गया।

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कैसी रची लूट की साजिश | Ghaziabad News

डीसीपी सिटी कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि चांद उर्फ चंदा जो किन्नरों का गुरु था, वह किन्नरों के साथ, जिसमें लल्ला व सोनू उर्फ मुकर्रम, अन्नू, जोया, स्नेहा, बिपाशा व अन्य किन्नरों के साथ मिलकर बधाई लेते थे, जो बधाई के पैसे आते थे उनमें से सब को बंट जाते थे।और गुरु दोगुने पैसे रखता था। चांद उर्फ चंदा की मृत्यु माह फरवरी में हो गयी थी।

मृत्यु के बाद किन्नरों का गुरु लल्ला उर्फ इरशाद बन गया था लल्ला को पता था कि चंदा के पास बधाई का काफी पैसा एवं सोना है। इससे लल्ला की नियत में खोट आ गया तथा लल्ला ने यह सूचना आकिल व रिंकू उर्फ खुर्शीद व हमे बताई थी, तब हमने साथ मिलकर चंदा के घर पर लूटपाट की थी। और लूट का सामान हमने आपस में बांट लिया था। हम अपने हिस्से के सामान को बेचने के लिये जा रहे थे, तभी पुलिस ने हमें लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– जिला अस्पताल के बाहर खड़ी बाइक चोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here