अबोहर ब्लॉक के सेवादारों द्वारा लगाए 11वें वैक्सीनेशन कैंप में 105 ने उठाया लाभ

Vaccination Camp sachkahoon

सेहत विभाग व प्रशासन के सहयोग के लिए सेवादार एकजुटता के साथ दिन-रात सेवा को तैयार : गुरचरण गिल

सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा, अबोहर। कोरोना लगातार अपने पैर पसारने में लगा हुआ है। मंगलवार को फाजिल्का जिले भर में 79 नए केस आने पर 533 कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा हो चुका है। विभाग लागातार वेक्सीनेशन(Vaccination Camp) के लिए निर्देश जारी कर रहा।

उसी के चलते डेरा सच्चा सौदा के सेवादार सेहत विभाग का हरसंभव पूर्णतया सहयोग करने में जुटे हुए है। मंगलवार को भी पूजनीय परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पवित्र अवतार माह को समर्पित ब्लॉक अबोहर के सेवादारों की ओर से सेहत विभाग के सहयोग द्वारा नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का 11वां कैंप सुभाष नगर में स्थित नामचर्चा घर में लगवाया गया।

जहां 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण(Vaccination Camp) किया गया। ब्लॉक भंगीदास गुरचरण सिंह गिल इन्सां ने बताया कि इस मौके पर 105 लोगों द्वारा वैक्सीन लगवाकर लाभ उठाया गया। कैंप दौरान सिविल अस्पताल अबोहर के सेहत कर्मियों का सराहनीय सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि यह वेक्सीनेशन का 11वां कैंप है जबकि इस साल का यहाँ यह पहला कैंप है। उन्होंने कहा जैसे/जैसे सेवादारों को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जिस प्रकार से मार्गदर्शन करते है उसी प्रकार से सेवादार एकजुट होकर बढ़-चढ़कर प्रशासन के सहयोग से मानवता भलाई कार्य करते है।

इस मौके पर कृष्ण लाल जेई इन्सां, दुली चंद, रामस्वरूप इन्सां, सतीश इन्सां, राज सचदेवा इन्सां, सुखमंदर सिंह, दुली चंद, देवीलाल, विनोद कुमार, हरि इन्सां, राजकुमार इन्सां, खुशदीप इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के भाई-बहन आदि सेवादारों का सराहनीय सहयोग रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।