ब्राजील के अमेजन विमान हादसे में 14 लोगों की मौत

Brazil
Brazil ब्राजील के अमेजन विमान हादसे में 14 लोगों की मौत

साओ पाउलो (एजेंसी)। उत्तरी ब्राजील के अमेजोनस राज्य के अंतदेर्शीय शहर बार्सिलोस में शनिवार को एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अमेजॅनस के गवर्नर विल्सन लीमा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘वे सभी पर्यटक थे जो मछली पकड़ने की यात्रा पर जा रहे थे।ह्व उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि सभी पर्यटक ब्राजील के थे। यह बताया गया कि पायलट को मछली पकड़ने के खेल स्थल बार्सिलोस में लैंडिंग के लिए रनवे ढूंढने में परेशानी हुई।

दुर्घटनाग्रस्त विमान एम्ब्रेयर ईएमबी 110 बैंडेइरेंटे कम्पनी के मालिक, मनौस एयरोटैक्सी एयरलाइन ने एक सोशल मीडिया बयान में दुर्घटना की पुष्टि की। बार्सिलोस के मेयर एडसन मेंडेस के अनुसार, नागरिक सुरक्षा टीमों को 14 शव मिले, जिनमें 12 यात्री, पायलट और सह-पायलट शामिल है।