विश्व में कोरोना से 3,282 लोगों की मौत: डब्ल्यूएचओ

Coronavirus

कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का मामला | WHO

जेनेवा (एजेंसी)। विश्व में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus)के बढ़ते प्रकोप के कारण अब तक 3,282 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस का पहला मामला पिछले वर्ष दिसंबर में चीन के वुहान में सामने आया था जिसके बाद यह विश्व के अधिकतर देशों में फैल गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को पुष्टि की कि कोरोना वायरस से विश्व में 3,282 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। डब्ल्यूएचओ के आधिकारिक आंकड़े के अनुसार गुरुवार तक कोरोना वायरस के 2,241 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,333 हो गई है। पिछले 24 घंटों में पांच देशों, क्षेत्रों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का पहला मामला सामने आया है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक तेद्रोस ए. गेब्रिएसस ने बुधवार को एक ब्रीफिंग में कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए विस्तृत दृष्टिकोण अपनाने के महत्व पर जोर दिया था।

  • डब्ल्यूएचओ ने जनवरी के अंत में कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था।
  • दक्षिण कोरिया में कोरोना के 518 नए मामले
  • दक्षिण कोरिया में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 518 नए मामलों की पुष्टि हुई।
  • संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,284 हो गयी है।
  • पिछले 24 घंटों में 518 नए मामले सामने आए हैं।
  • कोरोना वायरस से सात और लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है।
  • केसीडीसी स्थानीय समयानुसार दिन में दो बार-सुबह 10 बजे और शाम पांच बजे अद्यतन आंकड़े उपलब्ध कराता है।
  • दक्षिण कोरिया में पिछले 16 दिन में कोरोना वायरस के मामले बहुत बढ़ गए हैं।
  • दक्षिण कोरिया ने वायरस के खतरे के मद्देनजर ‘रेड’ अलर्ट जारी कर रखा है।

चीन में कोरोना वायरस से 3042 लोगों की मौत | Coronavirus

चीन में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 3042 हो गयी है तथा कुल 80552 मामलों की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान जारी कर कहा कि उसे देश के 31 प्रांतों में कोरोना वायरस के 80552 मामले सामने आने की सूचना मिली है। इस संक्रमण के कारण फिलहाल 23784 लोग बीमार हैं जिनमें से 5737 गंभीर स्थिति में हैं, 3042 लोगों की मौत हो गयी है और 53726 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
आयोग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 143 नये मामलों की पुष्टि हुई है और 30 लोगों की मौत हो गयी है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला गत दिसंबर में वुहान में सामने आया था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।