7 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या के आरोपियों की सूचना देने पर रखा 50 हजार रूपए का इनाम

panipat

आरोपियों की सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी : पुलिस अधीक्षक

आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के लिए पुलिस की पांच टीमें गठीत, विभिन्न पहलूओं पर गहनता से जांच करते हुए सघंन प्रयासरत

पानीपत… सन्नी कथूरिया।
थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत 7 वर्षीय मासूम बच्ची की अपहरण के बाद हत्या के मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने स्वयं उप पुलिस अधीक्षक संदीप व सीआईए टीम इंचार्जों व थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी के साथ वारदात स्थल का निरीक्षण कर मौके पर ही टीम के इंचार्जों को आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान व धरपकड़ के लिए विशेष निर्देश दिए। साथ ही एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मधुबन से डॉग स्कवायड की टीम को भी बुलाया गया। टीम द्वारा डॉग की सहायता से मौके पर आस पास क्षेत्र में विशेष रूप से सर्च किया । इस दौरान सीआईए टीम इंचार्ज भी टीम सहित मौके पर मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने मामलें को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के लिए पांच टीमे विशेष रूप से गठीत की है। टीमें विभिन्न पहलूओं पर गहनता से जांच करते हुए आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के लिए प्रयासरत है, इसके साथ ही आरोपियों की सूचना देने पर 50 हजार रूपए का इनाम रख दिया गया है। सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी।

थाना पुराना औद्योगिक में 25 अक्तूबर की सुबह एक युवक ने शिकायत देकर बताया कि वह मूल रूप से यूपी के लखीमपुर जिला का रहने वाला है। हाल में वह थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत काबड़ी रोड पर एक कॉलोनी में रहता है। वह मेहनत मजूदरी का काम करता है। उसकी दो बेटियां है। बड़ी बेटी की उम्र 7 वर्ष है। वह 24 अक्तूबर दीवाली की रात करीब 9 बजे घर से दुकान पर गई थी जो वापिस नही आई। उसने परिवार सहित बच्ची की विभिन्न जगहों पर तलाश की परंतु बच्ची का कही कोई पता नही लगा। थाना पुराना औद्योगिक में पिता की शिकायत पर अपहरण की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अपहर्त बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी।

थाना पुराना औद्योगिक पुलिस की टीम क्षेत्र में बच्ची की तलाश कर रही थी। इसके कुछ देर बाद ही सुबह करीब 9 बजे बच्ची का शव घर के पीछे झाड़ियों में पड़े होने बारे सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी ।

आरोपियों की सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी जिला पुलिस के निम्न फोन नंबरों पर आरोपियों बारे सूचना दें :-

DSP संदीप कुमार- 7056000501
SHO. पुराना औद्योगिक इंस्पेक्टर नरेन्द्र- 7056000117
CIA-1 इंचार्ज इंस्पेक्टर राजपाल- 7056000111
CIA-2 इंचार्ज इंस्पेक्टर वीरेंद्र- 7056000112
CIA-3 इंचार्ज इंस्पेक्टर अंकित-7056000402
ANC इंजार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप- 7419600124