7th pay commission: हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी, जानिये कितनी आएगी सैलरी

7th pay commission updates
7th pay commission updates हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी, जानिये कितनी आएगी सैलरी

चंडीगढ़। 7th Pay Commission News: हरियणा से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। मुख्यमंत्री मनोहर सरकार (Manohar lal) ने कर्मचारियों व पेंशनरों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोत्तरी की है। हरियाणा राज्य के वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार कर्मचारियों व पेंशनरों को बढ़े हुए डीए का लाभ जनवरी माह से मिलेगा। जुलाई माह में मिलने वाले जून माह के वेतन व पेंशन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता शामिल होगा। मनोहर सरकार ने फैसला लिया है कर्मचारियों और पेंशनरों को पांच महीने का एरियर भी दिया जाएगा। हरियाणा में सातवां वेतन आयोग लागू है।

किसानों को सरकार देने जा रही 50 लाख रुपये, जानें क्या है योजना

महंगाई भत्ता 212 प्रतिशत से बढ़कर 221 फीसदी | 7th pay commission

आपको बता दें कि मनोहर सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत देते हुए बुधवार को महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। हरियाणा राज्य के वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। इस फैसले के बाद महंगाई भत्ता 212% से बढ़कर 221 फीसदी हो गया है। हरियाणा सरकार ने सरकार ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन और पेंशन ले रहे कर्मचारियों के हक में यह फैसला लिया है।

इससे कितने कर्मचारियों को मिलेगा फायदा | 7th pay commission

आपको बता दें कि इस फैसले से कर्मचारियों को बहुत फायदा होने वाला है। 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और पेंशन ले रहे कर्मचारियों और पेंशनरों को सरकार पहले ही 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है। राज्य में सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे दो लाख 85 हजार कर्मचारियों और दो लाख 62 हजार पेंशनर्स को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।