ब्लॉक बठिंडा के 8 डेरा अनुयायियों ने डेंगू पीड़ितों हेतु किए रक्त-एसडीपीसी दान

8 Dera followers of Block Bathinda sachkahoon

सच कहूँ/सुखनाम, बठिंडा। मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों के काम आना ही सच्ची इन्सानियत है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की इन पावन वचनों पर अमल करते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी निरंतर मानवता भलाई कार्यों को रफ्तार दे रहे हैं। इसी कड़ी में शहर में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे डेंगू कहर के दौरान स्थानीय ब्लॉक बठिंडा के सेवादारों द्वारा खूनदान की सेवाएं लगातार जारी हैं। ऐसे दौर में जब जरूरत पड़ने पर अपने कहलाने वाले भी रक्तदान करने से किनारा कर जाते हैं। डेरा अनुयायी कोई जान पहचान न होने के बावजूद जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाने के आगे आ रहे हैं।

खूनदान समिति (डेरा सच्चा सौदा, सरसा) ब्लॉक बठिंडा के जिम्मेवार सेवादार तरसेम इन्सां और 15 मैंबर गगन इन्सां ने जानकारी देते बताया कि सेवादार बहन सिमरजीत इन्सां ने अपने बेटे गुररीत के 12वें जन्मदिन के मद्देनजर डेंगू पीड़ित मरीज के लिए खूनदान किया। सिमरजीत इन्सां ने बताया कि उसने आज 22वीं बार खूनदान किया है। इसी तरह सेवादार चरनजीत इन्सां द्वारा डेंगू पीड़ित सिहा के लिए खूनदान किया गया। सेवादार मोहित इन्सां की तरफ से मरीज जगसीर सिंह निवासी मोड़ मंडी जो कि एक प्राईवेट हस्पताल में उपचाराधीन है को एसडीपीसी और ब्लॉक बठिंडा के एरिया थर्मल कॉलोनी के भंगीदास दिनेश इन्सां की तरफ से खूनदान किया गया।

बता दें कि दिनेश इन्सां अब तक 25 बार खूनदान कर चुके हैं। बठिंडा निवासी रक्तदाता लवप्रीत सिंह की तरफ से बलविन्दर सिंह निवासी बठिंडा के लिए एसडीपीसी दान किए गए हैं और विनय खुरमी इन्सां की तरफ से गुप्ता अस्पताल ब्लॅड बैंक में पहुँच कर उनके लिए खूनदान किया गया। मरीज अजय प्रताप जो कि पंजाब कैंसर केयर अस्पताल में उपचाराधीन है को सेवादार लवी इन्सां द्वारा खूनदान किया गया। इसके इलावा सेवादार जतीन इन्सां की तरफ से अनीता निवासी मलोट के लिए गुरुनानक देव चैरिटेबल ब्लॅड बैंक में पहुँचकर एसडीपीसी दान किए गए। इस मौके पर मरीजों के परिजनों ने रक्तदान समिति और रक्तदाताओं का तहदिल से धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।