चीन में पिछले 24 घंटों में कोरोना से नहीं हुई कोई मौत

coronavirus

बीजिंग। चीन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से कोई भी मौत का मामला सामने नहीं आया है जबकि इस दौरान कुल 12 लोग संक्रमित हुए हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी। आयोग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 22 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। चीन में आये 12 नये मामलों में आठ मामले अन्य देशों से आये हैं। इसके साथ ही चीन में अन्य देशों से आये मामलों की संख्या बढ़कर 1583 हो गयी है। आयोग के मुताबिक चीन में अब तक कुल 82,747 संक्रमित मामले सामने आये हैं।

इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4632 हो गयी है जबकि 77,000 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। चीन में कोरोना वायरस महामारी का पहला मामला पिछले साल दिसंबर में हुबेई प्रातं की राजधानी वुहान शहर में आया था। पिछले 24 घंटों में वुहान के अस्पताल से चार नये मरीजों की छुट्टी दे दी गयी है और इस दौरान हुबेई प्रांत में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।